Indian won Big Ticket: दुबई में काम करने वाले भारतीय होटल कर्मचारियों की किस्मत खुली है। लगभग 20 लोगों का ये ग्रुप कई वर्षों से अबू धाबी में बिग टिकट रैफल का टिकट खरीद रहा था। इस ग्रुप ने 56 करोड़ रुपए की लॉट्री जीती है। ये सभी दुबई में पिछले 10 वर्षों से हैं।
दुबई: दुबई से आए 20 भारतीय प्रवासियों के एक समूह की गुरुवार को अबू धाबी में किस्मत खुली है। यहां आयोजित बिग टिकट रैफल ड्रॉ में इस ग्रुप ने 2.5 करोड़ दिरहम लगभग 56 करोड़ भारतीय रुपए जीते हैं। ये सभी लोग केरल के रहने वाले हैं। ग्रुप के ज्यादातर सदस्य एक दशक से भी ज्यादा समय से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं। ये सभी लोग रेस्टोरेंट बिजनेस से जुड़े हैं, जिसमें काम के दौरान उन्हें 2500-3000 दिरहम (55-70 हजार रुपए) मासिक वेतन मिलता है। पैसे जमा कर ये सभी लोग पिछले चार साल से हमेशा टिकट खरीद रहे हैं।
लॉट्री की खबर करने के लिए जब शो के होस्ट रिचर्ड ने सजेश को फोन किया तो उन्हें लगा जैसे कोई मजाक कर रहा है। सजेश ने कहा, ‘मुझे लगा कि किसी ने मेरे साथ प्रैंक करने के लिए फोन किया है। लेकिन जब मुझे एक ही नंबर से कई कॉल आए, तो हमने ऑनलाइन जांच की, जिससे पता चला की जीतने वाला नंबर हमारा था।’ इस ग्रुप में शामिल प्रवीन एंटोनी ने कहा कि जैकपॉट को जीतना एक ऐसा पल था, जिसे भूला नहीं जा सकता।
नहीं जीते तो टीवी देखना कर दिया था बंद
एंटनी ने कहा, ‘हम हमेशा से इसका लाइव टेलीकास्ट बड़ी ही उम्मीद से देखते थे, लेकिन जब हम जीते तो इसे नहीं देख रहे थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि जीत जाएंगे। हमारे टिकट के नंबर कभी-कभी जीतने वालों के साथ मेल खाते थे। हम कई बार बेहद करीब पहुंचे हैं, लेकिन जीत नहीं पा रहे थे। इसी कारण हमने इसे देखना बंद कर दिया था। जब शो खत्म हो जाता था तो हम वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए विजेताओं के बारे में जानते थे।’