सिर्फ 3 लाख रुपए होगी महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की कीमत
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते ग्राहक अब इन वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड भी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते छोटी-बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनियां अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में लाने लगी हैं।
बता दें कि इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 73.4 फीसदी है, जिसके चलते इस लिस्ट में कंपनी पहले पायदान पर बनी हुई है। महिंद्रा ने अब तक ट्रेओ ऑटो, ट्रेओ टिपर वेरिएंट, ट्रेओ जोर डिलीवरी वैन और ई-अल्फा मिनी टिपर के साथ एटम क्वाड्रिसाइकिल पेश की है। फिलहाल, महिंद्रा एटम को कमर्शियल वाहन के रूप में लॉन्च किया गया है।
ये हैं फीचर्स
महिंद्रा द्वारा पेश किया गया इलेक्ट्रिक पावर वाला महिंद्रा एटम क्लीन एनर्जी के साथ आरामदायक और स्मार्ट फीचर्स से लैस है। महिंद्रा का ई-अल्फा मिनी टिपर ई-अल्फा मिनी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लोडिंग क्षमता 310 किलोग्राम है। ई-अल्फा मिनी टिपर को 1.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में इसे 80 किमी तक रेंज देता है। महिंद्रा एटम की अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा होगी। इस कार को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा।
इतनी है कीमत
महिंद्रा एटम एक पैसा वसूल कार है। जबरदस्त फीचर्स वाली इस कार की कीमत 3 लाख रुपए के इर्द-गिर्द होगी।