Poetry Contest

India’s Lockdown Star Poetry Contest

आप अगर कविता लिखते है तो आप अपनी इस कला को हज़ारों लोगों तक सोलन टुडे के माध्यम से पहुंचा सकते है | इस में आप को अपनी रचना का वीडियो रिकॉर्ड कर हमें भेजना है | जो solantoday के पेज पर दर्शाया जाएगा |

जिस कवि की रचना पर ज़्यादा लाईक्स और व्यूज आएँगे वह कवि India’s Lockdown Star Poet टाईटल से नवाज़ा जाएगा |

अगर आप इस प्रतियोगिता के लिए तैयार है तो बस मोबाईल उठाएं और वीडियो पढ़ते हुए रिकॉर्ड करें और हमें 7018255187 पर भेजें |

आप की रचना सिर्फ आप की होनी चाहिए चोरी की नहीं | आप की पोस्ट पर केवल भारतीय लाईक्स होने चाहिए ऑटो लाईक्स का इस्तेमाल वर्जित है |

यह प्रतियोगिता आज से आरम्भ होगी और 31 मई तक चलेगी | इस में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते है और विषय भी आप की मर्जी का होगा |