महाराष्ट्र के पुण में रहने वाला एक परिवार काफी चर्चा में है. इस परिवार में हर शख्स काफी लंबा है. लंबाई इतनी है कि उन्हें फिटिंग के कपड़ों को लेने में भी दिक्कत होती है. जूते-चप्पल तक के साइज नहीं मिलते हैं.
इस परिवार को कुलकर्णी फैमिली के नाम से जाना जाता है. परिवार में हर सदस्य काफी लंबा है. सबसे लंबे सदस्य की हाइट 7 फीट है तो सबसे छोटे सदस्य की हाइट 6 फीट 1 इंच है. फैमिली के मुखिया शरद कुलकर्णी की हाइट 6 फीट 3 इंच है.
शरद की बेटी की हाइट 6 फीट 1 इंच, दूसरी बेटी की हाइट 6 फीट 4 इंच है. वहीं, शरद की पत्नी की हाइट भी 6 फीट 3 इंच है.
लंबाई के कारण इस फैमिली का नाम लिम्का बुख ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. साल 1989 ने में पति-पत्नी को विश्व की सबसे लंबी जोड़ी का खिताब मिल चुका है. बेटियां भी माता-पिता पर निकल गईं.
हलाांकि, लंबाई की वजह से फैमिली को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. वे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन्हें लंबा पैदल चलना पड़ता है. वे स्कूटी भी कस्टमाइज ही प्रयोग करते हैं.
परिवार के सदस्य के पैरों का साइज इतना है कि जूते-चप्पल विशेष ऑर्डर करके बनवाने पड़ते हैं.