नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में जीत से आगाज किया है. अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया. 20 ओवर में 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से डी हेमलता ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. वहीं, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार को 2-2 विकेट मिले. इससे पहले, हेमलता ने 10 गेंद में नाबाद 13 रन भी बनाए थे.
इससे पहले, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कलाई की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं गई जेमिमा रोड्रिग्स की टीम में वापसी हुई. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी 13 रन ही जोड़ पाई. मंधाना इसी स्कोर पर 6 रन बनाकर आउट हो गईं. उनके बाद शेफाली भी 10 रन पर पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया.
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने कुल के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 गेंद में 92 रन की साझेदारी हुई. भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में 3 अक्टूबर को मलेशिया से भिड़ेगी.