नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट ने विमान में किसी तकनीकी खराबी की सूचना दी थी, जिसके बाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट करने का फैसला लिया गया. विमान की कराची हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस दूसरा विमान कराची भेजने की योजना बना रही है. दो सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय एयरलाइंस कंपनी के विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा हो.
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है.’ इससे पहले 5 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात करानी पड़ी थी. स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था.
भारत में ऑपरेट हो रहीं एयरलाइंस में पैसेंजर सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में देश की तीन प्रमुख एयरलाइन कंपनियों विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमानों में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिसके चलते आपात लैंडिंग की स्थिति उत्पन्न हो रही है. गत 15 जुलाई को इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जा रही फ्लाइट को इंजन में खराबी के चलते जयपुर के लिए डायवर्ट करना पड़ा था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसको लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
विस्तारा एयरलाइन की बैंकॉक से दिल्ली फ्लाइट का इंजन फेल
विस्तारा एयरलाइन की बैंकॉक से दिल्ली आ रही फ्लाइट का 6 जुलाई काे एक इंजन फेल हो गया था. प्लेन ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक इंजन के साथ ही लैंडिंग की थी. विस्तारा की VT-TNJ नंबर की फ्लाइट को एयरबस A-320 विमान से ऑपरेट किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, प्लेन के इंजन के इलेक्ट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी होने के बाद पूरा इंजन ही फेल हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी पैसेंजर को चोट नहीं पहुंची.
इंडिगो एयरलाइन की रायपुर से इंदौर फ्लाइट के केबिन में धुआं
इंडिगो एयरलाइन की रायपुर-इंदौर फ्लाइट में गत 5 जुलाई को धुआं नजर आया. DGCA के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान के क्रू ने इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं देखा था. उस समय विमान टेक्सी बे पर था. इंडिगो की यह फ्लाइट एयरबस A-320 नियो एयरक्राफ्ट से संचालित की जा रही थी. इस घटना में भी किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ.
स्पाइसजेट एयरलाइन के विमानों में तकनीकी खराबी के 8 केस
स्पाइस जेट के विमानों में लगातार तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में ही कंपनी के विमानों में तकनीकी खराबी के 8 मामले सामने आ चुके हैं. तीन मामले अकेले 5 जुलाई के हैं. DGCA ने कंपनी के विमानों में लगातार आ रहीं सुरक्षा खामियों को देखते हुए शो कॉज नोटिस भेजा था. स्पाइस जेट से 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा गया था. स्पाइस जेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट की कराची में लैंडिंग हुई, कांगड़ा-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड टूटी, चीन जा रहा कार्गो विमान कोलकाता में उतरा, दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट से धुंआ उठने लगा था, पटना में स्पाइसजेट के विमान के लेफ्ट विंग से टेकऑफ के वक्त चिंगारियां निकलने लगीं थीं.