भाजपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई होगी: जयराम

कुल्लू (ब्यूरो): भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इसमें अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा अनुशासित पार्टी है। अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होगी। दूसरे सियासी दलों से भाजपा में जो लोग आ रहे हैं, वे भाजपा की ही विचारधारा अपनाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी के आने से कोई गुटबाजी की स्थिति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कुल्लू में राज्य स्तरीय गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रगतिशील हिमाचल समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की लाभार्थी महिलाओं से बात की तथा कई महिलाओं को गैस कनैक्शन वितरित किए। बारिश, भूस्खलन से प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण चला हुआ है। कुछ टनलें तैयार भी हो गई हैं और यातायात को इनसे भी गुजारा जा सकता है। यह काम इस साल करना चाह रहे थे, लेकिन अगले वर्ष तक कुछ जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट करके टनलों से भेजा जा सकेगा। फिर भी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि यातायात प्रभावित न हो, इसका प्रबंध करें। फोरलेन प्रभावितों के मुआवजे से जुड़ी मांगों पर उन्होंने कहा कि आज भी हमसे ये लोग मिले थे। उनसे हमने बात की, हम एक्टिव कंसीड्रेशन में हैं और रास्ता निकालने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द कोई समाधान निकलेगा।