सोलन में इंडोर स्टेडियम बनने के लिए खिलाड़ियों को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। खेल विभाग इंडोर स्टेडियम के भवन को बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन नगर निगम खेल विभाग को दी अपनी भूमि में से कुछ भूमि वापस किए जाने की मांग कर रहा है।
गौरतलब है लगभग साल 2011 में नगर परिषद के समय में इंडोर स्टेडियम के भवन के लिए यह भूमि खेल विभाग को दान की थी लेकिन लंबी कार्रवाई के बीच अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका था। कुछ दिनों पहले जब खेल विभाग स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा था तब नगर निगम ने इस कार्रवाई को आगे बढ़ने से रोका। बता दें कि लगभग 10 करोड़ से बनाए जाने के लिए इंडोर स्टेडियम को नगर निगम ने 2587 स्क्वायर मीटर भूमि दान की थी।
जिला युवा सेवा एवम खेल अधिकारी सविंदर कायथ ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने नगर निगम की सभी कार्रवाई पूरी कर ली थी जिसके कागज नगर निगम में जमा करवा दिए गए हैं। पिछले महीने की 12 सितंबर को कागज जमा करवाने के बाद भी नगर निगम ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
वहीं नगर निगम आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने बताया कि साल 2011 में यह भूमि दान की थी लेकिन साल 2021 में हुआ नगर निगम के हाउस में यह फैसला किया गया है कि नगर निगम खेल विभाग से जमीन का 480 स्क्वायर मीटर वापस मांगेगा ताकि नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग और रास्ता चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर सके।