Indore: फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

एमपी के इंदौर (Indore Fraud Case) में पुलिस ने फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों से 14 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने घरेलू सामानों की होलसेल डिलीवरी के नाम पर लोगों से पैसे लिए और सामान देने से इनकार कर दिया।

indore
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 14 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने घरेलू होलसेल सामान डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, कनाडिया थाना पुलिस को फरियादी नीरज ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। नीरज ने कहा था कि उसे घरेलू होलसेल का सामान डिलीवरी के लिए शर्मा इंटरप्राइजेज को 14 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया था। पैसे देने के बाद भी उन्हें सामान नहीं मिला। बार-बार पूछने पर भी आरोपी टालमटोल करते रहे तो नीरज ने कनाडिया पुलिस को शिकायत की थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों, अमित शर्मा और नितिन लोदवाल को गिरफ्तार किया था। अमित ने अपने दोस्त नितिन के नाम पर ही शर्मा इंटरप्राइजेज नाम से फर्जी कंपनी खोली। उसने लोगों को घरेलू सामान की होलसेल डिलीवरी का भरोसा दिया और पैसे ले लिए। उसने सामानों की डिलीवरी नहीं की और ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

जांच अधिकारी बलवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।