1 of 5
मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र के सीना गांव निवासी शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 मैच में कमाल कर दिया। इस मैच से उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मिली जीत पर मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। पिता पंकज मावी ने बेटे शिवम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा मुझे बेटे पर गर्व है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल होने का जो सपना देखा था वह पूरा हो गया है। ड्रीम डेब्यू के बाद शिवम मावी ने कहा कि अंडर-19 विश्व कप खेलने के बाद छह साल तक इस समय का इंतजार कर रहा था। उन छह वर्षों में मैंने कड़ी मेहनत की है। आज टी-20 का दूसरा मैच है और इस मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं।
2 of 5
3 of 5
4 of 5
2019 में भामाशाह पार्क में रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में शिवम ने जमकर कहर बरपाया था। रेलवे के बल्लेबाज दिनेश मोर के हेल्मेट को चीरकर गेंद चेहरे पर लगी। जिससे दिनेश मोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि शिवम रणजी के इस मैच में एक ही पारी में गेंदबाजी कर सके।