Indw vs Ausw: वही टीम इंडिया, वही मैदान, 4 वर्ष बाद फिर हैट्रिक, इस गजब संयोग से हिल जाएगा दिमाग!

Heather Graham Hat-Trick: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 54 रन से हराते हुए टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। उसकी इस जीत की पटकथा हीथर ग्राहम ने लिखी, जिन्होंने हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके।

Heather_Graham1

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 54 रनों से हरा दिया। उसकी इस जीत की हीरो रहीं हीथर ग्राहम, जिन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। उनकी यह हैट्रिक 2 अलग-अलग ओवरों में पूरी हुई। सुपर ओवर में हारने वाली कंगारू टीम ने मैच में गजब की बैटिंग की और 4 विकेट पर 196 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 142 रनों पर सिमट गई।

हीथर ग्राहम की हैट्रिक से बना संयोग

हीथर ग्राहम ने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो विकेट झटके थे, जबकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब वह बॉलिंग करने लौटी तो रेणुका सिंह को बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ ही एक गजब संयोग बना। दरअसल, इसी ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर भारत के ही खिलाफ 4 वर्ष पहले 2018 में मेगन शट ने हैट्रिक ली थी। अब उन्हीं की साथी ने कारनामा किया है। ऐसे पूरी हुई हीथर ग्राहम की हैट्रिक…

12.5: देविका बनीं पहली शिकार
हीथर की पहली शिकार देविका वैद्य बनीं। वह 11 रनों के निजी स्कोर पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में आगे बढ़ी और बाकी का काम बेथ मूनी ने किया। उन्होंने देविका के वापस लौटने से पहले ही स्टंप्स उखड़ दिए।

12.6: राधा यादव क्लीन बोल्ड
अगली ही गेंद पर हीथर ने राधा को क्लीन बोल्ड कर दिया। राधा अपना शॉट चूकीं और गेंद ऑफ स्टंप ले उड़ी। वह खाता नहीं खोल सकीं। यहां ओवर खत्म हो गया। इसके बाद वह आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटीं।

19.1: रेणुका सिंह बनीं तीसरी शिकार
20वें ओवर की पहली गेंद पर हीथर ने रेणुका सिंह को अपना शिकार बनाया। उन्होंने क्लीन बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी की। इस तरह वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं।
पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई: हीथर
मैच में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा, ‘पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई। गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया। मैं अपनी धीमी गेंदों का बखूबी इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही थी और उसका फल भी मिला। विश्व कप से पहले यह श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी बात है। इससे पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और विश्व कप के लिये हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’