हीथर ग्राहम ने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो विकेट झटके थे, जबकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब वह बॉलिंग करने लौटी तो रेणुका सिंह को बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ ही एक गजब संयोग बना। दरअसल, इसी ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर भारत के ही खिलाफ 4 वर्ष पहले 2018 में मेगन शट ने हैट्रिक ली थी। अब उन्हीं की साथी ने कारनामा किया है। ऐसे पूरी हुई हीथर ग्राहम की हैट्रिक…
2022-12-21