नई दिल्ली. खुदरा महंगाई जहां लगातार ऊपर जा रही है, वहीं थोक मूल्य आधारित महंगाई दर (WPI) में लगातार गिरावट देखी जा रही. सरकार ने शुक्रवार को आंकड़े जारी कर बताया कि सितंबर में थोक महंगाई की दर गिरकर 10.70 फीसदी पर आ गई है.
आंकड़ों के अनुसार, एक महीने पहले अगस्त में थोक महंगाई 12.41 फीसदी थी, जबकि पिछले साल सितंबर में थोक महंगाई की दर 11.8 फीसदी रही थी. सरकार के आधिकारिक आंकड़े जारी करने से पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर ने अर्थशास्त्रियों के बीच एक सर्वे कराया था, जिसमें सितंबर में थोक महंगाई 11.50 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था, जबकि वास्तविक आंकड़ा इससे भी 0.80 फीसदी कम रहा है. इससे पहले 12 अक्तूबर को जारी खुदरा महंगाई सितंबर में बढ़कर 7.4 फीसदी पहुंच गई थी जो पांच महीने में सबसे ज्यादा रही.
हालांकि, सितंबर ऐसा लगातार 18वां महीना है जब थोक महंगाई की दर दहाई अंकों से ऊपर रही है. इस साल सबसे ज्यादा थोक महंगाई की दर मई में थी, जब इसने 15.88 फीसदी का आंकड़ा छुआ था.