करवाचौथ के त्यौहार पर भी महंगाई की मार,बाज़ारों में चूड़ियां, काजल,मेंहदी के दामों में दिख था 30% तक उछाल

पहले कोविड के चलते मंदी ,और फिर खाद्य पदार्थों की महंगाई का असर ,अब सीधा त्योहारों पर नजर आने लगा है। करवा चौथ पर ,महिलाओं के श्रृंगार उत्पादों पर भी, महंगाई की आंच पहुंच रही है। पिछले वर्ष के मुकाबले ,इस साल करवा चौथ पर करवा, चूड़ियां, काजल, मेहंदी, लिपस्टिक, छन्नी के दामों में भारी उछाल आया है। हालांकि, पति की लंबी उम्र की कामना के लिए ,महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि ,शहर में खरीदारी के लिए महिलाओं की ,अच्छी-खासी भीड़ दिख रही है।

कोविड लॉकडाउन से, कारोबार प्रभावित हुआ है,इस वजह से अब बाजारों में चूड़ियां, करवा, मेंहदी सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। बीते वर्ष के मुकाबले, इस बार ज्यादा महंगाई है। करवा चौथ की खरीदारी करने पहुंची, महिलाओं का कहना है कि ,करवा चौथ की  तैयारियां वह कर रहे है लेकिन , बाजारों में लॉकडाउन की वजह से, हर चीज महंगी मिल रही है, महिलाओं का कहना है कि, बाजारों में काजल,चूड़ियां करवा यहां तक कि महंदी के रेट भी, ज्यादा हो चुके हैं।

महिलाएं जहां एक तरफ बाज़ारों में, शॉपिंग के दौरान बढ़ती महंगाई से, निराश नजर आई वहीं दूसरी ओर, उनके चेहरे पर करवाचौथ के व्रत को लेकर, एक उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बता दे कि बाजारों में 180 रुपये की ,चूड़ियां 280 तक बिक रही हैं,वहीं मेंहदी ,100 रुपये से 500 तक  लग  रही है। करवा 20, छननी 30 से 40 रुपये बिक रही है। सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर ,भले ही अपना पल्ला झाड़ रही हो लेकीन, चौतरफा महंगाई से आम आदमी की जेब  पर  डाका डलता दिख रहा है।