राजस्थान में जयपुर डेयरी ने सावे शुरू होते ही लोगों को महंगाई का झटका दिया है। डेयरी प्रशासन ने बड़ा फैसला करते हुए दूध के दाम में इजाफा किया। ये कीमत केवल एक ही ब्रांड गोल्ड पर बढ़ाए गए हैं, जबकि टोण्ड, स्टेण्डर्ड और डबल टोण्ड की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान में शादियों के सीजन में सरस डेयरी ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। सरस गोल्ड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें आज शनिवार शाम से लागू हो जाएंगी। डेयरी ने बढ़ोतरी का कारण पशुओं में लंपी बीमारी को बताया है।
डेयरी अधिकारियों के अनुसार, सरस गोल्ड अब एक लीटर पैकेट 62 रुपये, आधा लीटर 31 रुपये और छह लीटर का पैकेट 372 रुपये में मिलेगा। यह दाम जयपुर, दौसा और ग्रामीण में लागू होंगे। 135 दिनों में तीसरी बार बढ़े हैं। ऐसे यह छह रुपये तक महंगा हो गया है। हाल ही में आरसीडीएफ ने गुपचुप तरीके से सरस घी के दाम 30 रुपये लीटर बढ़ा दिए थे।
दाम बढ़ाने के वजह लंपी बीमारी…
डेयरी अधिकारियों के मुताबिक, दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह पशुओं में लंपी बीमारी है। गोल्ड दूध में फैट की ज्याद जरूरत रहती है। ऐसे में दूध की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। जयपुर सरस डेयरी के एमडी चांदमल वर्मा ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर…
दूध के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा भार पड़ेगा। शादियों की सीजन की वजह से दूध महंगा होने से लोगों को झटका लगा है। हालांकि, इस बार डेयरी ने केवल एक ब्रांड सरस गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए हैं। बाकि में कोई बदलाव नहीं किया है। यह राहत की बात है।