SMC teachers submitted memorandum to the Chief Minister

कोविड की वजह से बढ़ी महंगाई, कांग्रेस कार्यकाल में भी चरम पर थी महंगाई, कोविड की स्थिति पर समीक्षा के बाद बन्दिशों पर होगा विचार,,,सीएम

देश पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 से जूझ रहा है ऐसे में देश व प्रदेश में विकास के काम प्रभावित हुए हैं जिससे महंगाई बढ़ी है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  उपचुनावों में महंगाई को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते  हुए शिमला में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मे भी महंगाई चरम पर थी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को घरते हुए कहा कि कांग्रेस ने उपचनावो में महंगाई को मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन जनता जागरूक है वह सब जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मे सिलेंडर 1360 रुपये तो प्याज 120 रुपये हो गया था ऐसे में महंगाई पहली बार नही है। देश कोविड की मार से जूझ रहा है ऐसे में महंगाई बढ़ी है लेकिन काँग्रस के समय मे कोविड जैसी आपदा नही थी फिर भी महंगाई बढ़ी थी।

वही मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में अमूमन कम संख्या में ही मतदान होता है लेकिन इस बार पहले की तुलना में वोट प्रतिशत अधिक रहा है। उन्हें उम्मीद है कि भाजपा जीत दर्ज करेगी।

वन्ही प्रदेश में बढ़ते कोविड के मामलों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मामले बढ़े हैं। स्कूल के बच्चे भी पोसिटिव आ रहे हैं। दीवाली के बाद स्थिति का रिव्यु किया जाएगा उसके बाद बन्दिशों बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।