
बॉलीवुड के भाईजान यानी अभिनेता सलमान खान को लेकर जानकारी सामने आई थी कि उन्हें डेंगू हो गया है। अभिनेता की तबीयत खराब होने के चलते उनके शूट को भी कैंसिल कर दिया गया था। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे। अब इसी बीच सलमान खान की हेल्थ के बारे में जानकारी भी सामने आई है, जो उनके फैंस के लिए राहत भरी खबर है।

सलमान खान की हेल्थ को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दबंग खान धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। शूट रोकने के साथ ही अभिनेता दिवाली पार्टी में भी दिखाई नहीं दिए। जानकारी है कि वह अपने घर पर रहकर आराम कर रहे हैं।

सलमान खान तबीयत खराब होने की वजह से निर्माता-निर्देशक करण जौहर अब बिग बॉस के आगामी एपिसोड को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन भाई जान भी जल्दी ही शो में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 25 अक्टूबर से वह सेट पर वापस आ जाएंगे और शूटिंग शुरू करेंगे।
