Information about schemes given in Gram Panchayat Redu Uparla, Diggal, Sanan Chamayawal through song and music

गीत-संगीत के माध्यम से ग्राम पंचायत रेडू उपरला, दिग्गल, सानण चम्यावल में दी योजनाओं की जानकारी

प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 25 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के तहत नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रेडू उपरला तथा ग्राम पंचायत में दिग्गल प्रदान की। 
कलाकारों ने लोगों से प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना अपनाने का आग्रह किया। लोगों को बताया गया कि रसायन युक्त खेती सभी जीवांे के लिए हानिकारक है और मानव शरीर पर इसका भयानक असर पड़ता है। इस वर्ष राज्य में 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत लाया जा रहा है।

विशेष प्रचार अभियान के तहत अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में लक्षित वर्गों को अवगत करवाने के लिए पर्वतीय लोकमंच दाड़वां के कलाकारों ने कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सानण के गांव कस्याट तथा ग्राम पंचायत चम्यावल के गांव सैंज में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की। 

कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से अवगत करवाया। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया।
लोगों को अवगत करवाया गया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं।

कलाकारों ने बताया कि कम्यूटर एप्लिकेशन व समवर्ती क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग तथा बीपीएल परिवारों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों, जिनकी वार्षिक आय 02 लाख रुपए से कम हो को विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 
कलाकारांे ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शक्ति बटन ऐप तथा गुड़िया हेल्पलाइन-1515 की जानकारी प्रदान की। लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का तरीका, जरूरी दस्तावेज़ एवं कार्यालयों की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के लिए अपने परिवार से पहल करनी होगी। युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और उनके व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बच्चों से बात करें। इस विषय में अध्यापकों तथा चिकित्सकों से बिना समय गवाएं परामर्श अवश्य लें।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रेडू उपरला की प्रधान राज कुमारी, उप प्रधान मंगल सिंह, वार्ड सदस्य मेहर चन्द, सोहन लाल, पंचायत सचिव राधे श्याम, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कुमार, वार्ड सदस्य जय देई, ग्राम पंचायत सानण के प्रधान सुरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य मंजू, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।