Information about various laws given in legal awareness camps

विधिक जागरूकता शिविरों में दी विभिन्न कानूनों की जानकारी

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन द्वारा गत दिवस सोलन में विधिक जागरूकता के सम्बन्ध में शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गुरमीत कौर ने दी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने की।

गुरमीत कौर ने कहा कि प्रथम शिविर में 19 स्वयंसेवियों को कोविड-19 से सुरक्षा तथा निःशुल्क कानूनी सहायता, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना (स्टेट एवं नालसा), मध्यस्थता, घरेलू हिंसा, मोटर वाहन अधिनियम तथा किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में स्वयंसेवियों को सौंपे गए कार्यों के निर्वहन के सम्बन्ध में भी अवगत करवाया गया। 

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा द्वितीय शिविर वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान सोलन में आयोजित किया गया। शिविर में 45 महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में महिलाओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। 

गुरमीत कौर ने कहा कि इन शिविरों के दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया गया।