Information about welfare schemes of the state government given in Nalagarh and Dharampur development blocks

नालागढ़ तथा धर्मपुर विकास खण्ड में दी प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज पर्वतीय लोकमंच दाड़वा के कलाकारों द्वारा नालागढ़ विकास की ग्राम पंचायत रामशहर तथा छियाछी में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
धर्मपुर विकास खण्ड में शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत दाड़वां के गांव शायला तथा ग्राम पंचायत चण्डी के गांव बोंटरा तथा हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के गांव कुठाड़, ग्राम पंचायत घड़सी के गांव घड़सी में सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की गई।
कलाकारांे ने बताया कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत सोलन ज़िला में वर्तमान में लगभग 36 हजार पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन उपलब्ध करवाने पर लगभग 147 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। ज़िला में 60 से 69 वर्ष के सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों की संख्या 11 हज़ार 32 है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पैंशनरों की संख्या 16855 है। 65 से 69 वर्ष आयुवर्ग में 2560 पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जा रही है।
लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छरत्राओं के लिए केन्द्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना के अनतर्गत 50ः50 के अनुपात में 8 छात्रावास निर्माण योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत स्वेच्छा से 40 से 74 प्रतिशत तक दिव्यांग लड़के अथवा लड़की से विवाह करने पर प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपए तथा 74 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता की स्थिति में 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।
 
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुषमा शर्मा, ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान कृष्णा शर्मा, उप प्रधान हेमराज, ग्राम पंचायत छियाछी की प्रधान कांता देवी, उप प्रधान परमजीत सिंह, ग्राम पंचायत घड़सी के प्रधान सुरेन्द्र कुमार, उप प्रधान दिनेश शर्मा, वार्ड सदस्य रेणू, सावित्री, अनूप कुमार, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेन्द्र, ग्राम पंचायत दाड़वां के प्रधान रमेश चंद, वार्ड सदस्य केशव राम, मास्टर किरपा राम, ग्राम पंचायत चण्डी के प्रधान बलवंत, वार्ड सदस्य चमन लाल, मनोज चैहान, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।