नगर निगम सोलन के लिए मतदाता सूचियां, हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के अनुसार तैयार की जा चुकी हैं। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि मतदाता सूचियां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन के कार्यालय में, नगर निगम सोलन के कार्यालय तथा तहसीलदार सोलन के कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में किसी का नाम सम्मिलत किए जाने के लिए दावा या आक्षेप को प्रारूप 4, 5, तथा 6 को भरकर 16 फरवरी 2021 को या इससे पूर्व दाखिल करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी दावों या आक्षेप को पुनरीक्षण प्राधिकारी, एवं तहसीलदार सोलन को सम्बोधित किया जाएगा। इसे या तो व्यक्तिगत रूप से या अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाना चाहिए या पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया जाना चाहिए ताकि निर्धारित तिथि के भीतर यह सम्बन्धित अधिकारी के पास पहुंच जाए।