शेयर बायबैक की खबरों से Infosys के शेयरों में हलचल, जानिए क्‍या है कंपनी का प्‍लान

कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा.

कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा.

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी इंफोसिस (Infosys) 13 अक्‍टूबर को अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी. कंपनी का कहना है कि उसी दिन वह शेयर बायबैक (Infosys share buyback) पर भी विचार करेगी. कंपनी की इस घोषणा के बाद आज शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में काफी हलचल नजर आ रही है. ट्रेडिंग की शुरुआत में शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ 1,479 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में गिरावट आई और समाचार लिखते समय यह 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1,447 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजारों को कंपनी ने जानकारी दी है कि सेबी के नियमों के तहत कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. इसी दिन वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही वित्‍तीय नतीजे भी घोषित करेगी. कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा.

5 साल में चौथी बार शेयर बायबैक
मनीकंट्रोलकी एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर कंपनी 13 अक्‍टूबर को शेयर बायबैक करने का निर्णय लेती है तो पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा. इंफोसिस के एडीआर में 3% का उछाल आया है. वर्तमान में कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है. इंफोसिस के शेयर में पिछले एक महीने में करीब 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 6 महीनों में यह शेयर 18 फीसदी गिर चुका है. वहीं, साल 2022 में अब तक यह शेयर करीब 24 फीसदी फिसल चुका है.

ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इंफोसिस के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह स्‍टॉक मुनाफा दे सकता है. इंफोसिस के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,625 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी द्वारा शेयर बायबैक पर 13 अक्टूबर को विचार किया जायेगा. ओपन मार्कट बायबैक से कंपनी के शेयर को सपोर्ट मिल सकता है. बता दें कि पिछले 2 बायबैक का साइज 9,200 करोड़ रुपये और 8,260 करोड़ रुपये था.

उधर, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मुताबिक, मजबूत डील एग्जीक्यूशन जारी रहने से इंफोसिस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी बनी रहेगी. इसके अलावा कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी टलने से तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है.