पंचायत प्रधान सुनिल कुमार ने कहा कि हमारी पंचायत के बराडी गांव में रात तीन – साढे तीन बजे यह कच्चा मकान गिरा है सुबह मुझे सात साढ़े सात बजे मुझे फोन आया और मुझे बताया गया कि एक मकान गिरा है जिसके नीचे एक औरत आ गई है गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जो औरत नीचे आई है उसे थोड़ी चोटे लगी है मैं वहां पहुंचा और देखा तथा मैंने मंत्री राकेश पठानिया को इस हादसे बारे में अवगत करवाया तो मंत्री साहब कुछ देरी बाद वहां पहुंच गए उन्होंने फौरन राहत के तौर 15000 रुपए की राशी दी साथ में जो भी प्रशासन मदद कर सकता एक लाख दस हजार रुपया डीसी कांगड़ा से रिलीज करवा कर कल देने को कहा है और 15 दिनों में इनका मकान बनाने को कहा है
2022-10-07