अचानक कच्चा मकान गिरने से लगी चोटे

अचानक कच्चा मकान गिरने से लगी चोटे

नूरपुर ब्लाक की सुलयाली पंचायत के गांव बराडी में बीत रात एक कच्चा मकान अचानक गिर गया । जब यह मकान गिरा तो उस मकान के अन्दर निशा देवी सोई हुई थी नीचे दब गई पर गनीमत रही धक्का लगने निशा देवी दूसरी ओर गिरी उन्हें चोटे तो लगी पर कोई बड़ा हादसा होने से बचाब रहा । मकान गिरने की आवाज़ सुन कर आसपास रहने वाले रिश्तेदारों ने काफी मशक्कत करके निशा देवी को बाहर निकाला तथा मलम पट्टी करके अपने घर में रखा ।

पीड़ित निशा देवी ने कहा कि मैं रात को सोई हुई थी अचानक मेरा मकान गिर गया है और मै नीचे दब गई थी मुझे नीचे से निकला गया ।आज हमारे यहां मंत्री राकेश पठानिया , पंचायत प्रधान उप प्रधान तथा विभाग से लोगों आए हुए हैं मंत्री साहब ने मुझे 15000 रुपया दिया है और मकान जल्द वना कर देने को कहा है ।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि रात को अचानक यह मकान गिर गया मैं धन्यवाद करता हूं जो आसपास रहते उन्होंने तुरंत इसे बाहर निकला है और अगर समय पर अगर बाहर नहीं निकाला जाता या धक्का लगने यह दूसरी तरफ नहीं गिरती तो इसकी मकान के नीचे दब कर मौत भी हो सकती थी मरने वाले से बचाने वाला बहुत बड़ा होता है आज शकशात देखने को मिला है सारा मकान नष्ट हो चुका है हमने फौरन राहत के तौर इन्हें 15000 रुपए की राशी की मदद की और कल हम इन्हें एक लाख दस हजार चैक इनके मकान बनाने के लिए दे रहे हैं तथा 15 या एक महीने में इनको रहने के लिए मकान तैयार कर देंगे

पंचायत प्रधान सुनिल कुमार ने कहा कि हमारी पंचायत के बराडी गांव में रात तीन – साढे तीन बजे यह कच्चा मकान गिरा है सुबह मुझे सात साढ़े सात बजे मुझे फोन आया और मुझे बताया गया कि एक मकान गिरा है जिसके नीचे एक औरत आ गई है गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जो औरत नीचे आई है उसे थोड़ी चोटे लगी है मैं वहां पहुंचा और देखा तथा मैंने मंत्री राकेश पठानिया को इस हादसे बारे में अवगत करवाया तो मंत्री साहब कुछ देरी बाद वहां पहुंच गए उन्होंने फौरन राहत के तौर 15000 रुपए की राशी दी साथ में जो भी प्रशासन मदद कर सकता एक लाख दस हजार रुपया डीसी कांगड़ा से रिलीज करवा कर कल देने को कहा है और 15 दिनों में इनका मकान बनाने को कहा है
पड़ोस में रहनी वाली शोभा देवी ने कहा कि रात करीबन तीन साढ़े तीन बजे हमें एक जोर से आवाज सुनाई दी जब हमने उठ देखा तो हमारे पास दीदी का मकान गिरा हुआ था तो हमने अपने भाई तथा घर के लोगों को बुलाया और बड़ी मुश्किल से अपनी दीदी को बाहर निकाला ।मकान ऊपर गिरने इन्हें चोटे लग गई है हमने इन्हें अपने घर में रखा है आज यहां वन मंत्री , पंचायत प्रधान ,उप प्रधान,पटवारी ,नायब तहसीलदार सभी आए हुए हैं और वन मंत्री राकेश पठानिया ने कुछ राशि मदद तौर दी है और जल्द मकान बनाने को कहा है