आज का आधुनिक युग ,जिसमें सोशल मीडिया लगातार, हमारे जीवन में , हावी होते जा रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया के अब, आदि होने लग गए है। लेकिन कुछ शातिर अपराधी, सोशल मीडिया का दुरुपयोग ,कर भोले भाले लोगों को ठग रहे है। जिस से प्रभावित नागरिक ,जहाँ एक और वह मानसिक रूप से, दबाव में आ जाते है वहीँ ,उन्हें कई बार आर्थिक रूप से भी, काफी हानि उठानी पड़ती है । इस फ्रॉड से उन्हें बचाने के लिए आज , इनर व्हील क्लब सोलन सिटी ने , कार्यशाला का आयोजन किया। वर्टेक्स शिक्षण संस्थान में ,आयोजित इस कार्यशाला में ,युवा विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के बारे में ,विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें उपदेशक विक्रम मट्टू ने , सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे, दोनों पहलुओं पर ,युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई ।
इनर व्हील क्लब सोलन सिटी की अध्यक्ष,शिविका गुप्ता ने बताया कि ,सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे पहलू से, युवाओं को अवगत करवाने के लिए ,उनके क्लब द्वारा ,कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि वह, सोशल मीडिया के माध्यम से ,हो रहे फ्रॉड से कैसे बच सकते है। सोशल मीडिया को वह ,अपने फायदे के लिए कैसे उपयोग में ला सकते है ,इस बारे में भी उन्हें जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि, युवा विद्यार्थियों ख़ास तौर पर ,छात्राओं को सोशल मीडिया उपयोग में लाते समय, किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, यह जानकारी भी उन्हें दी गई।
उपदेशक विक्रम मट्टू ने ,जानकारी देते हुए बताया कि ,सोशल मीडिया का केवल , सकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर केवल ,परिचित व्यक्ति से ही संपर्क में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर आ कर, आपकी निजिता खत्म हो रही है। उसे सुरक्षित रखने के लिए ,आप क्या कदम उठा सकते है। इस बारे में भी ,आवश्यक जानकारी विद्यार्थियों को, उपलब्ध करवाई गई। वहीँ जिला के नागरिकों ,ख़ास तौर पर युवाओं को, सोशल मीडिया के फायदों के बारे में , अवगत करवाया गया ,ताकि वह उसका उपयोग ,अपना भविष्य संवारने के लिए भी कर सकें।
इस दौरान वर्टेक्स आईटीआई के प्रधानाचार्य ,शशि भास्कर,गेस्ट स्पीकर व आईटी एक्सपर्ट विक्रम मट्टू ,इन्नर व्हील क्लब सोलन सिटी की सेक्रेटरी ऋचा बट्टू,सदस्य रीना शर्मा,सिम्पाली खोली व मोहिनी सूद विशेष रूप से मौजूद रहे ।
2021-09-09