महिलाओं का सामाजिक संगठन इनरव्हील क्लब नाहन ने आयोजित डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजिट कार्यक्रम के तहत वीरवार को नाहन के रामदसिया मोहल्ला की 16 जरूरत मंद युवतियों को सर्वे के बाद सिलाई की मशीनें प्रदान की। वंही उक्त सभी युवतियों को क्लब के एक प्रयास कार्यक्रम के तहत 06 माह का सिलाई का प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इनरव्हील क्लब नाहन की प्रेजिडेंट अलका गर्ग व सचिव राखी अग्रवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा को गर्ग के हाथों यह प्रशिक्षण शिविर कार्यकम का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान के अगले प्रोजेक्ट के तहत महिला संगठन ने एक जरूरतमंद लड़की को अस्वस्थ होने के चलते व्हील चेयर प्रदान की जबकि एक जरूरत मंद बेटी के विवाह के लिए आवश्यक सामान को गिफ्ट किया गया। आयोजित चैयरमेन विजिट कार्यक्रम में महिला पदाधिकारियों ने ब्यौरा रखते हुए बताया की महिला संगठन समाज के जरूरतमन्दों की मांग के अनुसार सहयोग के लिए हमेशा आगे आया है।