स्कूल प्रांगण में करंट लगने से मासूम की मौत, चुनाव के लिए बिछाए गए कनेक्शन की चपेट में आया था बच्चा

एक प्राथमिक केंद्र में मतदान दल के ठहरने और मतदान कराने के लिए बिजली की लाइन फैलाई गई थी, खेल-खेल में एक मासूम बच्चा बिजली लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सांकेतिक तस्वीर।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई के ग्राम बिलवा में एक मासूम बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल चौरई के एक प्राथमिक केंद्र में मतदान दल के ठहरने और मतदान कराने के लिए बिजली की लाइन फैलाई गई थी, खेल-खेल में एक मासूम बच्चा बिजली लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि चौरई के बिलवा ग्राम निवासी पांच वर्षीय अंशुल पिता विक्की यादव मंगलवार के दिन खेलते-खेलते घर के समीप स्थित प्राथमिक शाला जा पहुंचा था, इसी दौरान दोस्तों के साथ खेल रहा अंशुल अचानक एक बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को अंशुल यादव ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस का दावा घर में हुआ हादसा
चौरई के ग्राम बिलवा में स्थित प्राथमिक शाला में मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते स्कूल में के तार फैलाए गए थे। परिजनों का दावा है कि बच्चे को स्कूल में करंट लगा, वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने जो सूचना दी थी उसके अनुसार बच्चे को घर में करंट लगा है।