मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित अटल टनल के अंदर एक बार फिर से सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती घायल हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम की यह घटना है. हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. टनल के अंदर एक तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हुई है. बाइक पर युवक और युवती सवार थे. दोनों लाहौल के सिस्सु घूमने जा रहे थे. इसी बीच टनल के अंदर उनकी तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई. युवक और युवक की पहचान बंजार निवासियों के रूप में हुई हैं. बंजार के दोनों युवक-युवती कुल्लू में होटलों में काम करते हैं और दोनों घूमने के लिए निकले थे.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि टनल के लिए कितनी तेज रफ्तार से एक बाइक गुजर रही है, जो कि अनियंत्रित होने के बाद टनल के एक हिस्से टकरा जाती है. मनाली पुलिस ने बताया कि घायल लड़के का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और लड़की मनाली अस्पताल में दाखिल है. मनाली के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि दोनों युवक युवती सिस्सू घूमने गए थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू कर दी है.
टनल के अंदर हादसे
बता दें कि जब से टनल का निर्माण हुआ है, तब से इसके अंदर चालकों की लापरवाही और हुड़दंग देखने को मिलता रहता है. तेज रफ्तार के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं. अटल टनल को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. लेकिन कई सैलानी यातायात नियमों की अवेहलना करते हैं. टनल के अंदर 40 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 60 किमी प्रति घंटा तक स्पीड लिमिट है, लेकिन कई चालक इस नियम का पालन नहीं करते हैं.