डीएम के निरीक्षण में खलीलाबाद ब्लॉक का हाल भी ठीक नहीं मिला। बीडीओ और अन्य कर्मी मौजूद तो थे लेकिन जन सुनवाई करने की बजाए बैठक कर रहे थे। बीडीओ को प्रतिदिन निर्धारित समय तक फरियादियों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। ब्लॉक की रंगाई-पुताई और सफाई कराने को भी कहा।
संतकबीरनगर डीएम ने बुधवार को नगर पालिका का निरीक्षण किया। गेट पर गार्ड तख्त पर सोता मिला। कर अधीक्षक कार्यालय से लापता थे। डीएम ने उन्हें फोन किया तो कार्यालय में मौजूद होने की बात बताई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हए निलंबन की कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने खलीलाबाद ब्लॉक और तहसील का भी निरीक्षण किया।
डीएम प्रेम रंजन सिंह बुधवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर अवाक रह गए। गार्ड तख्त पर लेटा था। प्रभारी ईओ के जरिए नियुक्त कार्य दिवस अधिकारी कर अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव लापता थे। कार्यालय में गोरख बाबू और वसूली अधिकारी और रैपिड सर्वे में लगे कर्मियों को छोड़कर कोई मौजूद नहीं था। चेयरमैन कक्ष में भी ताला लटक रहा था।
डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जब फोन पर कर अधीक्षक से पूछताछ की तो वह खुद को कार्यालय में मौजूद होने की बात बताए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि कर अधीक्षक का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर निलंबन तक की संस्तुति किए जाने की चेतावनी दी है।
डीएम के निरीक्षण में खलीलाबाद ब्लॉक का हाल भी ठीक नहीं मिला। बीडीओ और अन्य कर्मी मौजूद तो थे लेकिन जन सुनवाई करने की बजाए बैठक कर रहे थे। बीडीओ को प्रतिदिन निर्धारित समय तक फरियादियों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। ब्लॉक की रंगाई-पुताई और सफाई कराने को भी कहा।