दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र से गीत गाकर किया मतदान के लिए प्रेरित
स्पीति घाटी की छात्राओं ने विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में गीत गाकर प्रदेश वासियों को मतदान करने को प्रेरित किया। चुनाव आयोग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने स्थानीय भाषा में गीत गाया। लाहौल स्पीति विधानसभा के स्पीति खंड में चुनाव आयोग के प्रेक्षक डा. सरोज कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पिन घाटी में सग्नम मतदान केंद्र, रंगरिक क्यूलिंग, हल, चिचम और विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग का दौरा किया । इस मौके पर मतदान केंद्रों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं ने चुनाव आयोग के प्रेक्षक डा सरोज कुमार का स्वागत किया इसके बाद स्कूली छात्राओं की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने वाला लोक गीत पेश किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रेक्षक ने स्पीति खंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । साथ ही साथ विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर प्रेक्षक पहुंचे उनका मार्गदर्शन हमें मिला और पहली बार स्पीति का लोक गीत जोकि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया गया है उसे यहां प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वह स्कूली बच्चों का विशेष आभारी हैं जिन्होंने अपनी मधुर आवाज दी है।
इस मौके पर तहसीलदार राजेश नेगी, खंड विकास अधिकारी पीएल नेगी, निर्वाचन विभाग से अनीता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे ।दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग के मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। हालांकि 15256 फूट ऊंचा यह मतदान केंद्र टशीगंग 2019 में स्थापित हुआ था तथा एक बार लोकसभा व दूसरी बार लोकसभा उप चुनाव में मतदाता यहां मतदान कर चुके हैं। लेकिन विधानसभा के लिए पहली बार मतदान होगा। विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने जा रहे मतदान में 30 पुरुष व 22 महिलाएं मतदान करेंगी। इससे पहले 14,567 फुट ऊंचे हिक्किम मतदान केंद्र को सबसे उंचा मतदान केंद्र होने का दर्जा था।