उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ जैसे सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के पद खाली रखे जाने व होने के लिए बीजेपी नेता नारायण सिंह ने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की।
गत नवंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक से 1 हजार से कम वोट से हारे नारायण सिंह ने स्थानीय छोटे कर्मचारियों को चंबा व कांगड़ा तक तबादला किया जाने का आरोप लगाया। नारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधायक महोदय को क्षेत्र के विकास के लिए सोचना चाहिए।
गौरतलब है कि गत 22 दिसंबर को संगड़ाह में विद्युत कार्यालय के एक्सईएन व सहायक अभियंता कार्यालय व ददाहू में बीडीओ कार्यालय बंद किए जाने के मुद्दे पर भी भाजपा विरोध कर चुकी है।