उपमंडलाधिकारी कण्डाघाट, डॉक्टर विकास सूद ने,आज साधुपुल क्षेत्र में अश्विनी खड्ड के आस-पास क्षेत्र का, निरीक्षण करने किया। निरीक्षण के उपरान्त ,स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, होटल मालिकों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपमंडलाधिकारी ने पर्यटन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, साधुपुल क्षेत्र में अश्विनी खड्ड के आस-पास नियमित औचक निरीक्षण किए जाएं। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने आदेश दिए कि क्षेत्र में धारा 144 के उल्लघंन करने पर ,कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। ड़ॉक्टर सूद ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कार्य कर रहे होटलों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र में अश्विनी खड्ड के किनारे ऐसे स्थानों पर बाड़बन्दी की जाए जहां से पर्यटक एवं वाहन नदी में जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मुख्य स्थानों पर धारा 144 के सम्बन्ध में सूचना पट्ट स्थापित किए जाएंगे ताकि पर्यटकों को आवश्यक जानकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि अमूल्य पेयजल को दूषित होने से बचाने के लिए नियम पालन में कोई कोताही सहन नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर रखें।उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वालों तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाए।