उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के कारण दुःखद परिस्थितियों में विधवा हुई महिलाओं का डाटा एक सप्ताह में एकत्र करें ताकि पात्रता अनुसार इन महिलाओं को शीघ्र ही सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा सके। उपायुक्त आज यहां सोलन जिला में कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
के.सी. चमन ने निर्देश दिए कि यह डाटा निर्धारित समय सीमा में तैयार करें ताकि ऐसी पात्र महिलाओं को शीघ्र सम्बल प्रदान किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन जिला में नियमित प्रयासों तथा जन सहयोग से कोरोना संक्रमण की दर में नियमित कमी हो रही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए नियम पालन में कोताही न बरतें और अपने आस-पास लोगों को इस दिशा में जागरूक करें ताकि सभी कोविड-19 महामारी से बचे रहें।
के.सी. चमन ने कहा कि सोलन जिला में 14 जून, 2021 तक कोविड-19 के कुल 22052 पोजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 21465 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमण के 281 एक्टिव मामले हैं। इनमें से 191 रोगी शहरी क्षेत्रों तथा 90 रोगी ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 254 रोगियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है जबकि 18 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। जिला में अभी तक कोविड-19 महामारी के कारण 306 रोगियों की मृत्यु हुई है।
के.सी. चमन ने कहा कि सोलन जिला में 14 जून, 2021 तक कोरोना संक्रमण के लिए कुल 1,91,583 परीक्षण किए गए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण से उबरने की दर वर्तमान में 97.34 प्रतिशत है। कयूमूलेटिव पोसिटीविटी दर 11.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जिला में कुल मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है।
जिला में कोविड-19 के कारण प्रथम मई, 2021 से 10 मई, 2021 तक पोजिटीविटी दर 29.2 प्रतिशत थी। इस अवधि में कोरोना जांच के लिए 13333 परीक्षण किए गए तथा 3895 पोजिटिव मामले पाए गए। जिला में इस अवधि में 54 व्यक्तियों की कोविड-19 महामाारी के कारण मृत्यु हुई। 11 मई से 20 मई, 2021 के मध्य जिला में कोविड पोजिटीविटी दर 27.3 प्रतिशत रही। इस दौरान कोविड जांच के लिए 11260 परीक्षण किए गए तथा 3072 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए। इस अवधि में 69 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु कोरोना के कारण हुई।
उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 के कारण 21 मई, 2021 से 30 मई, 2021 तक पोजिटीविटी दर 16.5 प्रतिशत रही। इस अवधि में कोरोना जांच के लिए 9246 परीक्षण किए गए तथा 1527 पोजिटिव मामले पाए गए। जिला में इस अवधि में 47 व्यक्तियों की कोविड-19 महामाारी के कारण मृत्यु हुई। 31 मई से 09 जून के मध्य जिला में कोविड पोजिटीविटी दर 04.2 प्रतिशत रही। इस दौरान कोविड जांच के लिए 11255 परीक्षण किए गए तथा 472 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए। इस अवधि में 25 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु कोरोना के कारण हुई।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन जिला में 10 जून से 14 जून, 2021 के मध्य कोविड पोजिटीविटी दर 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस अवधि में कोविड जांच के लिए 6481 परीक्षण किए गए, 104 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए तथा 04 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु कोरोना के कारण हुई।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में जिला में कोविड रोगियों की आॅक्सीजन खपत में भी उत्तरोतर कमी आ रही है। 31 मई, 2021 को जिला में जहां आॅक्सीजन की खपत 4.37 मीट्रिक टन थी वहीं 14 जून, 2021 को यह खपत 1.62 मीट्रिक टन है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर में कमी कर इसे शून्य दर तक लाना ही जिला प्रशासन का प्रयास है और इस दिशा में सत्त एवं एकनिष्ठ प्रयास आवश्यक हैं।
बैठक में जिला के उपमण्डलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र टेगटा, जिला कल्याण अधिकारी अनुराधा तनवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
2021-06-15