गहलोत के गढ़ में इंदिरा गांधी का अपमान, वॉट्सऐप पर धमकी देकर तोड़ दी पूर्व PM की मूर्ति

Jhunjhunu news : झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके के काजड़ा गांव के पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को तोड़ने की घटना का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की मूर्ति तोड़ने से पहले संदिग्ध शख्स ने वॉट्सएप पर इस संबंध में धमकी भी दी थी। इसके बाद पार्क में सुबह लोगों को मूर्ति का चेहरा क्षतिग्रस्त मिला।

झुंझुनूं: सोशल मीडिया पर धमकी देकर पुलिस को चुनौती देना राजस्थान में अब प्रचलन बनता जा रहा है। असामाजिक तत्व अब खुलेआम चुनौती देकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ललकार रहे है। एक बार फिर इसकी बानगी सामने आई है, जिसने यह बता दिया है कि लोगों के कानून का डर कितना है। मामला झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके का है। यहां काजड़ा गांव के पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगी है। रविवार सुबह लोग पार्क में पहुंचे तो मूर्ति का चेहरा क्षतिग्रस्त था। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप पर एक शख्स ने स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था कि अब से 5 मिनट बाद पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोडूंगा। कोई रोक सके तो रोक ले। थोड़ी देर बाद लोग पार्क पहुंचे तो मूर्ति का चेहरा टूटा हुआ मिला।

पुलिस को घर पर नहीं मिला संदिग्ध शख्स
घटना के बाद लोगों के मन में काफी आक्रोश है। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह तंवर समेत कई लोग इकट्‌ठा हो गए। गुस्साए लोगों का कहना है कि दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इधर मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया, वह खुद को BJP का कार्यकर्ता है। वॉट्सऐप स्टेटस सामने आने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए कथित आरोपी के घर तक पहुंची, लेकिन पेशे से ट्रक ड्राइवर मुकेश गुर्जर घर पर नहीं मिला। पुलिस अभी संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है।

संदिंग्ध युवक की ओर से दी जा रही है धमकी
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने शनिवार शाम 5 बजे से स्टेटस लगाना शुरू किया था, रात 9.30 बजे तक अपडेट किए। करीब 10 बजे मूर्ति को तोड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्टेटस पर इस घटना को लेकर विरोध करने वाले को जान से मारने की धमकी दी। गांव के पूर्व सरपंच को भी युवक ने सीधी धमकी दी है।