शिमला, 05 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की एक अहम बैठक सोमवार को नई दिल्ली में हो रही है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रचार विभाग के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित पार्टी के आला नेता मौजूद हैं।
इस बैठक में प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए आए कांग्रेस के 700 के करीब आवेदनों पर गहन चर्चा हुई। प्रत्येक विधान सभा सीट पर कांग्रेस के टिकट के दो से अधिक दावेदार हैं। कुछ सीटों पर तो दावेदारों की संख्या दो-दो दर्जन से भी अधिक है। दावेदारों की संख्या अधिक होने की वजह से राज्य चुनाव कमेटी को उम्मीदवारों के चयन में मशक्कत करनी पड़ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राज्य चुनाव कमेटी की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनाने का प्रयास किया गया कि जहां से मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक या पूर्व मंत्री टिकट के दावेदार हैं, उन चुनाव क्षेत्रों से टिकट के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को एक ही नाम का प्रस्ताव भेजा जाए। वहीं जहां टिकट को लेकर विवाद है, वहां से दो से तीन दावेदारों के पैनल भेजे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि 15 सितंबर तक कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।
बताते चलें कि प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने एक सितंबर तक आवेदन मांगे थे। इस दौरान कुल 1347 आवेदन मिले थे. इनमें से 50 फीसदी के करीब आवेदन ऑनलाइन और आधे ऑफलाइन कांग्रेस मुख्यालयों में जमा करवाए गए थे। सबसे ज्यादा 40 आवेदन शिमला शहरी सीट से मिले थे। रोचक बात यह है कि शिमला शहरी सीट के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन की कैंटीन में चाय बेचने वाले देवेंद्र कुमार ने भी आवेदन किया था। इनकी छंटनी के बाद 700 आवेदन प्रदेश चुनाव समिति को भेजे गए हैं।