दिलचस्प : लैटर बॉक्स में चलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर

शायद, आप इस बात से वाकिफ हों, दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर (World’s Highest post office) हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जनपद के काजा उपमंडल के हिक्किम (Hikkim) में है। लेकिन आप इस बात से अनभिज्ञ होंगे कि जल्द ही दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस को एक लैटर बाॅक्स (Post Office in Letter Box) से चलाया जाएगा।

चौंकिए मत, दरअसल हिक्किम में डाकघर के भवन को ‘लैटर बाॅक्स’ का डिजाइन दिया गया है। ये शानदार इमारत जल्द ही तैयार होगी। ट्राइबल (Tribal) इलाके में पर्यटकों की आमद काफी रहती है, लिहाजा ये उम्मीद जाहिर की जा रही है कि लैटर बॉक्स में पोस्ट ऑफिस पर्यटकों की पसंद बने

अनोखे पोस्ट ऑफिस में बदले जा रहे इस डाकघर को लैटर बाॅक्स की शेप देने का आइडिया विभाग के सामने आया था। बेशक ही स्मार्ट फोन के युग में आप चिट्ठियां न लिखते हों, लेकिन दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर से मौजूदा में ही हर रोज सैंकड़ों चिट्ठियां भेजी जाती हैं।

 इन दिनों भी सैंकड़ों पर्यटक दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर को देखने पहुंचते हैं। वो ये देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि लैटर बाॅक्स की शेप में डाकघर बन रहा है। काफी हद तक ये भी तय माना जा रहा है कि समूची दुनिया में ये लैटर बाॅक्स वाली बिल्डिंग भी अपनी तरह की पहली होगी। इसे बनाने में लोहे का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। 

दिलचस्प बात ये भी है कि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों में चिट्ठियां भेजने का इस कद्र शौक रहता है कि कई बार टिकटों की कमी भी पड़ जाती है।

गौरतलब है कि हिक्किम गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर 14,567 फीट की ऊंचाई पर बना है। इस डाकघर की शुरुआत 1983 में की गई थी। पोस्टल विभाग का ये साहस ही था कि 80 के दशक में इस जगह पोस्ट ऑफिस खोला गया था।
एक अरसा पहले हिक्किम में चिट्ठियां ही एकमात्र संचार का साधन थी, मगर अब नेटवर्क की सुविधा भी मिल गई है। उप डाकघर हिक्किम की जिम्मेदारी नांगचा व कौमिक गांव में भी चिट्ठियां पहुंचाने की है।

उल्लेखनीय है कि हिक्किम गांव केवल दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर के लिए ही नहीं, बल्कmar Ujala विलुप्त हो रहे वन्य प्राणियों की मौजूदगी को लेकर भी पहचान रखता है।