भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ (Pyar Kiya to Nibhana) से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस महिमा गुप्ता (Mahima gupta) बहुत कम समय में ही अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं.
वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से लाइमलाइट में आईं महिमा भोपाल से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेगीं. बल्कि वो तो सरकारी नौकरी और 40-50 हजार कमाने के सपने देखती थीं. एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ी ऐसी ही इंटरेस्टिंग बातें News18 Hindi के साथ शेयर की है. आइए जानते हैं महिमा ने क्या कहा…
एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर महिमा गुप्ता ने कहा, ‘जब मैं कॉलेज में थी तो मैंने एक ब्यूटी पेजेंट जीता था तो लोगों और मैडम का कहना था कि तू सुंदर दिखती है अच्छी दिखती है तो इससे मेरे अंदर आत्मविश्वास आया तो मुझे यहां से लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए.
इसके बाद क्या था मैं भोपाल में थिएटर पहले से ही करती थी. कभी मैंने थिएटर जाना नहीं छोड़ा भले क्लासेस को बंक करना पड़ जाए पर वो नहीं. मैंने एक्टर बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.’
अपने पहले सपने के बारे में बताते हुए वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Web Series Gandi baat) एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा पहला सपना सरकारी नौकरी करने का था. उसके लिए मैं शुरू से ही तैयारी करती थी. मैंने यही सोचा था कि मुझे सरकारी नौकरी चाहिए और मेरी सैलेरी 40-50 हजार हो महीने की. ये मेरे लिए काफी है और अगर सरकारी नौकरी है तो इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. यही सोचती थी बस. हां मैं इस दौरान भी थिएटर करती थी और काफी मोनोलॉग्स करती थी मेरे सर अक्सर कहते थे कि तुम्हारे एक्सप्रेशंस बहुत अच्छे हैं तो उन्होंने एक दिन मेरे कई टेक्स बनाए और उसे बनाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया.
उन्होंने मुझे कहा कि एक्टिंग में ट्राई करो तो मैंने ऑडिशन देना शुरू किया. इसी बीच मुझे एक टीवी शो ‘लो आ गए हम’ मिला, मैं इसे करने के लिए अपनी मम्मी के साथ मुंबई पहली बार आई. हालांकि ये कभी रिलीज नहीं हुआ क्योंकि प्रोड्यूसर्स के बीच अनबन हो गई थी. जब मैं इसे कर रही थी तो इस दौरान भी मैंने कई ऑडिशन्स दिए.’
‘ऑडिशंस देने के दौरान मैं छोटा-मोटा काम करती रहती थी. इसके बाद मेरी पहली फिल्म ‘द केज ऑफ लाइफ’ (The Cage of life). इसके बाद एमएक्स प्लेयर की सीरीज की और कई फिल्में की. मैंने टीवी के अलावा साउथ में भी काम किया.’
परिवार में नहीं था किसी का सपोर्ट-महिमा गुप्ता
स्ट्रगल को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘परिवार में केवल मम्मी का सपोर्ट था. इसलिए, यहां तक पहुंच पाई. पापा खिलाफ थे मगर वो भी मान गए थे. बाद में उन्हें मेरे काम से खुशी मिलने लगी थी कि चलो कुछ तो अच्छा कर रही है.’
कैसे सीखी भोजपुरी?
भोजपुरी में एंट्री करने को लेकर महिमा का कहना है, ‘मेरा कभी ऐसा नहीं था कि मुझे केवल हिंदी ही करना है. मैंने सोचा था जहां काम मिलेगा वहां करूंगी. क्योंकि मेरा मानना है कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे जहां काम मिले करना चाहिए. मैंने कभी ये नहीं सोचा कि ये भोजपुरी बल्कि मैंने तो ये सोच कर काम किया मैं एक एक्टर और मुझे काम करना चाहिए तो मैंने किया.’ बुंदेलखंडी होने के नाते भोजपुरी बोलने में होने वाली समस्या के बारे में बात करते हुए महिमा गुप्ता ने कहा, ‘भोजपुरी मुझे बोलनी नहीं आती थी मगर मेकर्स मुझे बता देते थे कि कैसे क्या बोलना है. वो मुझे एक पिच दे देते थे और मैं उसे पकड़ लेती थी. इस तरह से मैं इसे भी सीख गई.’
भोजपुरी में नहीं है नेपोटिज्म- महिमा गुप्ता
भोजपुरी में काम मिलने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘यहां पर नेपोटिज्म नहीं है. यहां पर आपके अंदर टैलेंट है तो आपको मिल जाता है. वो ठीक है कि लोग अपने को बढ़ावा देते हैं. मगर टैलेंट की भी यहां पर कदर की जाती है. भोजपुरी में काम ज्यादा है. जहां बॉलीवुड में 3 महीने में एक फिल्म बनती हैं यहां एक महीने में एक्ट्रेस दो फिल्में कर चुकी होती है.’ भोजपुरी फिल्मों में स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा, ‘यहां पर भी स्टोरीज पर काम किया जाता है. पहले खेसारी की संघर्ष (Sangharsh) और निरहुआ की ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) जैसी फिल्में भी बनी हैं यहां पर.’
‘गंदी बात’ में बोल्ड सीन्स को लेकर कैसा था घरवालों का रिएक्शन
महिमा गुप्ता ने वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Mahima Gupta Web series gandi baat) में बोल्ड सीन देकर काफी सुर्खियां बटोरी तो ऐसे में इस पर घरवालों के रिएक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘घरवाले तो ऐसे काम से कभी खुश नहीं होते हैं कि उनकी बेटी ऐसे सीन्स करे. लेकिन, भगवान की कृपा से मेरी मां बहुत अच्छी हैं. मेरी फैमिली का कोई भी मेरे सपोर्ट में नहीं था पर मेरी मम्मी मेरे साथ हमेशा खड़ी रहीं. उनका बस यही कहना था कि तू जो करेगी अच्छा करेगी और ये तेरा पार्ट ऑफ एक्टिंग है. तू बस इस किरदार को निभा रही है. मैं तुझे जानती हूं और मुझे किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग मम्मी को ताने मारते हैं कि बेटी 24 की हो गई है ये क्या कर रही है. इसकी शादी कर दो. लोग सवाल करते हैं कि इसने ये सीरीज क्यों की. ऐसी फोटोज क्यों डाली ऐसे तमाम सवाल पूछते हैं.’
अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करते हुए महिमा (Mahima gupta Upcoming Films) ने बताया कि ‘मेरी आने वाली फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ ‘लल्लू जी की लव स्टोरी’, ‘जान लेबू का’, यश कुमार के साथ पति-पत्नी और भूतनी’ रिलीज होने को हैं. इसके अलावो भी एक्ट्रेस कई भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा हैं, जिनकी शूटिंग चल रही हैं और कुछ की शुरू होने वाली हैं.