फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वालीं अनु अग्रवाल ने कहा, ‘फिल्मों में आने की मैंने कोशिश ही नहीं की थी। पेरिस से मैं दस दिन के लिए मैं मुंबई आई थी और उसी दौरान मुझे महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में काम दे दिया था।’ अनु ने कहा- 1994 में मैंने फिल्में साइन करनी बंद कर दी थी।
दूसरों के लिए दिल में अच्छी भावना रखें
मेरी ‘आशिकी’ को फैंस का जितना प्यार मिला, वह बहुत खुशी की बात है। आज जल्दी सुनने को नहीं मिलता कि किसी फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट बन रहा हो। हालांकि, मेरी फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि यही वजह है इसका तीसरा पार्ट बन रहा है। मुझे तो लगता है कि इसका चौथा पार्ट भी आएगा। यह आइकॉनिक फिल्म थी, जिसने इतिहास रचा। उस दौरान मैं बहुत यंग थी, तब मैं सोचती थी कि रिलेशनशिप कैसी होगी। आज मैं सोचती हूं कि सब कुछ प्रेम है। स्त्री-पुरुष के बीच का प्यार मेरे लिए बहुत सीमित सोच वाला है। किसी के लिए दिल में अच्छी भावना रखना भी प्रेम है। मानवता ही प्यार है।
फिल्म ‘आशिकी’ यहां देख सकते हैं
मेंटल हेल्थ को संतुलित रखना होगा
‘आशिकी’ की सफलता के असर के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उस तरह की चीज थी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हर चीज के साथ अच्छी और बुरी चीजें साथ आती हैं। मैं सेल्फमेड हूं। अकेले मेरे लिए वो सब कुछ संभालना मुश्किल भरा था। हालांकि, खुशी भी थी कि लोग आपसे प्रभावित हुए। मेरा ऐसा मानना है कि फेम को सिर नहीं चढ़ाने देना चाहिए। देखा जाता है कि लोगों का बर्ताव बदल जाता है। मैंने शुरू से ही कोशिश की कि मैं अंदर से ना बदलूं क्योंकि जिंदगी में हर तरह का दौर आता है। कभी खुशी कभी गम जीवन का हिस्सा है। जिन्हें फेम मिली है, उन्हें कोशिश अपनी मेंटल हेल्थ को संतुलित रखने की करनी चाहिए। मेरी संस्था का मकसद भी खासकर बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का है। उन्हें जागरूक करना ही हमारा प्रयास है।
साउथ की अपेक्षा बॉलिवुड को बड़ा समझा जाता था
अब साउथ की फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मैंने भी एक तमिल फिल्म की है। उस समय लोगों ने मुझसे यही कहा था कि क्यों अपना समय बर्बाद कर रही हो। हालात ये थे कि पहले साउथ की अपेक्षा बॉलिवुड को बड़ा समझा जाता था। मुझे साउथ इंडस्ट्री की फिल्म करके बहुत खुशी हुई थी। वहां बहुत आध्यात्मिकता देखने को मिलती है। उस इंडस्ट्री में सब लोग बहुत सम्मान के साथ काम करते हैं, जो कि बॉलिवुड को सीखना चाहिए। फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। दो दशक से भी अधिक समय से मैंने कोई फिल्म नहीं की। मैं पहले भी फिल्मों के लिए बहुत सिलेक्टिव रही हूं, तब भी मैंने मजबूत महिलाओं के किरदार निभाए। मुझे लगता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा मजबूत हैं। औरतें मां, बहू, बेटी और नौकरी सभी जिम्मेदारी निभा रही हैं। हमेशा से ही मैंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है।
ईश्वर का मुझ पर बहुत आशीर्वाद रहा
मैं मॉडलिंग कर रही थी और उस दौरान पेरिस में थी। फिल्मों में आने की मैंने कोशिश ही नहीं की थी। दस दिन के लिए मैं मुंबई आई थी और उसी दौरान मुझे महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में काम दे दिया था। मैंने यही सोचा था कि एक फिल्म करके वापस चली जाऊंगी लेकिन वह इतनी बड़ी हिट बन गई। मेरे लिए ईश्वर ने कुछ और ही सोच रखा था। मुझ पर उनका बड़ा आशीर्वाद रहा है। वैसे तो उनकी कृपा सब पर ही रहती है लेकिन जल्दी लोग उसे समझ नहीं पाते। 1994 में मैंने फिल्में साइन करनी बंद कर दी थीं क्योंकि मेरे अंदर आध्यात्मिकता जागरूक हो गई थी। 1997 में मैंने योगा यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। उसके दो साल बाद मेरा एक्सीडेंट हो गया। फिर मैंने संन्यास ले लिया था।
ऊपरवाले के आगे समर्पण कर दें
करियर के बुरे दौर पर अनु अग्रवाल ने कहा कि इंसान को ये समझना जरूरी है कि जब तक आप पर ऊपरवाले की दृष्टि व हाथ नहीं है, तब तक बहुत मुश्किल होती है। उसको समझ के आपको समर्पण करना होगा। फिर आपको एक से बढ़कर एक मैजिकल चीजें मिलेंगी। ये मैंने खुद महसूस किया है। आपको डॉक्टर्स, मेडिसिन, साइंस ठीक नहीं कर सकते, उस समय समर्पण करना ही सही होता है। ये मेरा कट्टर विश्वास है कि ऐसा करने से आप ठीक होकर रहेंगे। ईश्वर, अल्लाह, वाहेगुरु, जीजस जो कह लीजिए, जब तक आप उस दिव्य शक्ति से संबंध नहीं बनाएंगे, तब तक कुछ भी हासिल करना आसान नहीं होगा। मैंने अपनी जिंदगी में यही सीखा है कि हम सब एक हैं। सभी धर्म जाति का सम्मान करें।
परेशान ना हों क्योंकि परिस्थितियां बदलती हैं
मुझे सबसे बड़ा मोटिवेशन इस बात से मिलता है कि हर आदमी अपने अंदर खजाना रखकर बैठा हुआ है। उस हादसे ने मुझे ये खजाना दिखा दिया। मैं लोगों से भी यही कहती हूं कि किसी भी चीज से परेशान ना हों क्योंकि परिस्थितियां बदलती हैं। सुपर पावर पर हमेशा विश्वास बनाए रखें।