उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के 14 रिक्त पदों, सामान्य (इकोनेमिकली वीकर सैक्शन) के 3 पदों, सामान्य (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर) के एक पद, अनुसूचित जाति के 9 पदों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 6 पदों के लिए 31 दिसम्बर 2012 तक का बैच निर्धारित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग(आईआरडीपी) के एक पद, के लिए 31 दिसम्बर 2014 तक का बैच तथा अनुसूचित जन जाति के एक पद के लिए 31 दिसम्बर 2008 तक का बैच निर्धारित किया गया है।
2023-02-24