सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ऊंचाई’ की एक्ट्रेस सारिका ने नवभारतटाइम्स से बातचीत की और बताया कि वह अपनी फैमिली संग फिल्म में काम क्यों नहीं करना चाहती हैं। सारिका ने बेटी श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड शांतनु हाजारिका के बारे में भी बातें कीं और बताया कि वह कैसे हैं।
सारिका ने राजश्री प्रॉडक्शन की तारीफों के बांधे पुल
सारिका ने इस फिल्म को करने की तुलना घर वापसी से की। उन्होंने कहा, ‘ये ऐसा-वैसा घर नहीं है, ये राजश्री प्रॉडक्शन है, जहां इतना प्यार, इतनी इज्जत, इतना अच्छापन है। 75 साल ऐसे ही नहीं हुए हैं। इतनी चीजें बदल गईं लेकिन इनका जो अपनापन और प्यार हो वो नहीं बदला है। इसलिए ये घर वापसी काफी स्पेशल है।’
श्रुति और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु के बारे में कहा
सारिका ने अपनी दोनों बेटियों श्रुति और अक्षरा की तारीफ की और कहा कि दोनों काफी मेहनती और टैलेंटेड हैं। उन्होंने श्रुति के बॉयफ्रेंड शांतनु हाजारिका के बारे में भी बातें कीं। सारिका ने शांतनु के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘शांतनु तो हमारा अपना बच्चा है। बहुत अच्छा बच्चा है और इतना टैलेंटेड भी है, अगर आपने उनका काम देखा है। इतनी कम उम्र में उनका इतना टैलेंट है। बड़ा खूबसूरत है उनका काम।’
श्रुति और शांतनु की शादी के सवाल पर बोलीं
सारिका ने श्रुति और शांतनु की शादी के सवाल पर कहा कि ये उनका डिसीजन है, मैं उनके बीच पड़ना ही नहीं चाहती। उन्होंने कहा- ये सब उनका डिसीजन है, जब वो लोग तैयार होंगे, जब उनको सही लगेगा, ये सब उनका है, हम मां हैं, बोलेंगे जब तो लग जाएंगे काम पर।
इसलिए फैमिली के साथ नहीं करना चाहतीं फिल्म
सारिका ने बताया कि वह क्यों अपनी बेटियों और कमल हासन के साथ क्यों नहीं काम करना चाहती हैं। उन्होंने श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड को लेकर भी बातें कीं। सारिका से पूछा गया कि क्या आप किसी ऐसी फिल्म में काम करना चाहती हैं, जिसमें पूरा परिवार हो? इसपर सारिका ने कहा, ‘नहीं, क्योंकि यह नौटंकी लगता है। ऐसी पिक्चर अच्छी नहीं बनती हैं। पिक्चर अच्छी तब बनती है जब कास्टिंग करेक्ट हो। कास्टिंग की डिमांड हो कि आप इनको कास्ट करें। नहीं तो शो कर लेते हैं 3 घंटे का कहीं जाकर।’
11 नवंबर को फिल्म होगी रिलीज
बता दें कि सूरज आर बड़जात्या निर्देशित, राजश्री प्रॉडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आया है। यह कहानी है एक दोस्त के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के उस सपने की जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी उनके दोस्त उठाते हैं।