मामले में नया मोड़ तब आया, जब ठाकरां में ही रह रहे एक साधु ने बयान दिया था कि जंगली जानवर ने नहीं, बल्कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी। इसका वह चश्मदीद गवाह है। टांडा मेडिकल कॉलेज से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जंगली जानवर के हमले से नहीं, बल्कि हत्या की बात सामने आई थी। साधु ने कहा था कि उसने आठ लोगों को हत्या करते देखा था। मामले में पुलिस ने गौरव (24) पुत्र अशोक कुमार निवासी जिला बदायूं यूपी, मुकेश (42) पुत्र राजेंद्र निवासी संभल यूपी, ममता (34) पत्नी चंद्रभान निवासी गांव जगेसर डाकखाना टांडे जिला रामपुर यूपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हें कोर्ट से 21 मार्च तक पुलिस रिमांड मिली है।
पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। इस षड्यंत्र में पत्नी भी शामिल थी। आरोपियों में मृतक की पत्नी, उसका चचेरा भाई व एक अन्य शामिल हैं। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या करने को लेकर तथ्य सामने आए हैं।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा के तहत गांव ठाकरां में मिले शव मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा हुआ है कि पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। इस षड्यंत्र में पत्नी भी शामिल थी। आरोपियों में मृतक की पत्नी, उसका चचेरा भाई व एक अन्य शामिल हैं। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या करने को लेकर तथ्य सामने आए हैं। अक्तूबर 2021 में रहस्यमय परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था। मृतक की चंद्रभान पुत्र प्रेम सिंह निवासी जगेसर जिला रामपुर यूपी के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में किसी जंगली जानवर के हमले से व्यक्ति की जान जाने का अंदेशा था। पुलिस ने 11 अक्तूबर, 2021 को घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
2022-03-17