Investment Tips : इस स्कीम में पाएं जितनी चाहें उतनी पेंशन, वो भी जिंदगीभर, सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम

LIC Saral Pension Yojana : एलआईसी की सरल पेंशन योजना में लोन (Loan) की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक योजना शुरू होने के छह महीने बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप पॉलिसी में जमा पैसा भी वापस निकाल सकते हैं।

LIC Saral Pension Yojana
LIC Saral Pension Yojana : एलआईसी की इस स्कीम में जिंदगीभर मिलेगी पेंशन

नई दिल्ली: आप अपने जीवन में किस उम्र तक नौकरी करना चाहते हैं। अधिकतर लोग कहेंगे 40-45 की उम्र तक। कई युवा लोग 35 से 40 साल की उम्र भी चुन सकते हैं। वर्कप्लेस पर जिस तरह से तनाव का माहौल रहता है, उसे देखते हुए आज की युवा पीढ़ी काफी जल्दी रिटायर्मेंट लेना चाहती है। लेकिन रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपके खर्चों को पूरा करने के लिए एक नियमित आय या किसी बड़े फंड की जरूरत होती है। ऐसे में एलआईसी की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) आपके काम आ सकती है। साठ साल की उम्र के बाद पेंशन से जुड़ी तो कई योजनाएं हैं, लेकिन यहां आप इससे कम उम्र से ही पेंशन का लाभ ले सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से ले सकते हैं पॉलिसी

एलआईसी सरल पेंशन योजना को सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों तरह से लिया जा सकता है। सिंगल लाइफ में पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर होती है। पॉलिसीधारक (Policyholder) को अपने पूरे जीवनकाल तक पेंशन मिलती रहती है। पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर बेस प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है। दूसरी तरफ ज्वाइंट लाइफ में पति और पत्नी दोनों एक साथ पेंशन ले सकते हैं। जब तक प्राथमिक पेंशनधारी जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है। जब उनकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके लाइफ पार्टनर को पेंशन मिलती है। लाइफ पार्टनर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।
एक बार देना होगा प्रीमियम

इस प्लान को आप अकेले या अपने पति/पत्नी के साथ भी ले सकते हैं। इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है और फिर आपको पेंशन मिलती रहती है। इस पॉलिसी को लेते समय ही ग्राहक को एकमुश्त प्रीमियम भरना होता है और पॉलिसी लेने के बाद से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। जिनती पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहती है। इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है। इस पॉलिसी को शुरू होने के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।

लोन की भी मिलती है सुविधा

इस योजना में लोन (Loan) की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक योजना शुरू होने के छह महीने बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप पॉलिसी में जमा पैसा भी वापस निकाल सकते हैं। पॉलिसी को सरेंडर करने पर ग्राहक को बेस प्राइस का 95 फीसदी हिस्सा वापस मिल जाता है।

पेंशन पाने के हैं चार विकल्प
एलआईसी सरल पेंशन योजना में पेंशन पाने के चार विकल्प मिलते हैं। ग्राहक मासिक, तिमाही, छमाही या सालना पेंशन ले सकते हैं। मासिक पेंशन न्यूनतम 1000 रुपये, तिमाही पेंशन न्यूनतम 3,000 रुपये, छमाही पेंशन न्यूनतम 6,000 रुपये और सालाना पेंशन न्यूनतम 12,000 रुपये की होगी। यहां अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है। उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, तो आपको 12,388 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अगर आप अधिक राशि की पेंशन पाना चाहते हैं, तो उसी अनुसार आप अधिक राशि का सिंगल प्रीमियम जमा करा सकते हैं।