निवेशक जरूर पढ़ें ये खबर: दिवाली तक कहां होगा शेयर बाजार, किस सेक्टर से बचना जरूरी?

नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग फिलहाल इस बात पर विचार कर रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में झूल रही मार्केट किस दिशा में आगे बढ़ेगी. क्या बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? इस बारे में एक्सपर्ट मानते हैं कि बाजार बुलिश रहने वाला है और दिवाली तक नया हाई बना देगा. यदि ऐसा होता है तो निवेशकों की पौ-बारह हो जाएगी.

एंजेल वन के समीत चव्हाण ने बाजार की आगे की संभावनाओं पर मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बाजार की संभावनाओं, निफ्टी का हाल, आईटी सेक्टर आदि विषयों पर विस्तार से बात की. यहां हम आपके सामने इस बातचीत का सारांश पेश कर रहे हैं. इस बातचीत में समीत ने कहा कि Nifty50 सितंबर में रिकॉर्ड हाई हिट करेगा ये उम्मीद लगाने के बजाय अगर हम ये उम्मीद करें की निफ्टी दिवाली तक नया हाई हिट करेगा तो ये ज्यादा सही आकलन होगा.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हमें क्वालिटी मिड और स्मॉलकैप की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. इन इंडेक्सों का प्राइस स्ट्रक्चर काफी मजबूत नजर आ रहा है. ऐसे में हमें स्मॉलकैप और मिडकैप में रैली देखने को मिल सकती है. इक्विटी मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का कहना है कि इस समय सिर्फ एक ऐसा सेक्टर है, जिससे हमें दूर रहने की जरूरत है और वह है मेटल सेक्टर. हालांकि मेटल सेक्टर के स्टॉक कीमतों के नजरिए से काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं, लेकिन हमें इन स्टॉक्स से तब तक दूर रहने की जरूरत है, जब तक कमोडिटी से जुड़ी अनिश्चितता पूरी तरह से दूर नहीं हो जाती.

करेक्शन के दौर से गुजर रहा है बाजार
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार 15,200 के निचले स्तर से आई रैली के बाद टाइम करेक्शन के दौर से गुजर रहा है. इस तरह के कंसोलिडेशन की स्थिति में आम तौर पर बाजार इस दौर से कब बाहर आएगा ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में निफ्टी 50 सितंबर में रिकॉर्ड हाई हिट करेगा यह उम्मीद लगाने के बजाए अगर हम यह उम्मीद करें कि निफ्टी दिवाली तक नया हिट हाई करेगा तो यह ज्यादा सही आकंलन होगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही निफ्टी अपने सकुंचित दायरे से बाहर निकल पाएगा. उसके बाद यह अपना पिछला हाई तोड़ेगा और फिर नया हाई लगाता नजर आएगा. दिवाली तक ऐसा होता नजर आ सकता है.

क्या शॉर्ट टर्म में बाजार की वोलैटिलिटी वर्तमान स्तर पर ही बनी रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए समीत चव्हाण ने बताया कि वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX पहले से ही गिरावट के मोड में है और वर्तमान में यह 20 के स्तर के नीचे है. आगे इसमें और गिरावट आएगी और यह 16 के आसपास सेटल होता नजर आएगा जो कि बुल ट्रेंड का संकेत है. जब तक India VIX 24-26 के जोन में नहीं जाता तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है.

सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है आईटी सेक्टर
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर में है. ग्लोबल स्तरों पर इसको तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हमें हाल की रिकवरी में किसी टिकाऊ रैली की पहले से ही उम्मीद नहीं थी. लेकिन टेक्निकल नजरिए से देखें तो हमें लगता है कि यह सेक्टर अपने गिरावट के अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अब यहां से इसमें तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन हम निश्चित तौर से नहीं कह सकते कि यह बदलाव कब से होगा. इस समय तमाम आईटी स्टॉक आर्कषक भाव पर नजर आ रहे है. ऐसे में हमें इस सेक्टर में अच्छे शेयरों में थोड़ी-थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए.

दूसरे सेक्टरों की तुलना में मजबूत नजर आ रहा है बैंकिंग सेक्टर
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी अगर जल्द ही अपने रिकॉर्ड हाई को छूता नजर आए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. बैंकिंग सेक्टर दूसरे सेक्टरों की तुलना में मजबूत नजर आ रहा है. पूरा फाइनेंशियल सेक्टर ही अपने में काफी अहम है. मार्केट में टिकाऊ ग्रोथ के लिए इस सेक्टर में आ रही मजबूती एक शुभ संकेत है. इस समय हमें बैंकिंग खासकर मिड साइज के निजी और सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी स्टॉक्स काफी अच्छे नजर आ रहे हैं.