नौणी के बाजार में दुकानों के आगे लोग अपने वाहन खड़े कर देते है जिस कारण बाजार में जाम जैसी स्थिति अक्सर देखने को मिलती है औऱ अक्सर यहां इन बेतरतीब खड़े वाहन हादसों को भी न्योता देते है जो हर समय एक ही जगह पर खास दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे रोंग साईड खड़े किए जाते है ऐसे वाहनों की इस तरह से पार्क किये जाने के चलते हमेशा नौणी बाज़ार में हादसों का डर बना रहता है और ऐसा ही नजारा नौणी बाजार में नौणी विवि के मुख्य द्वार पर दो दिन पहले देखने को मिला जब दो वाहनों की टक्कर हुई गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोटें नही आई वही अक्सर देखने को मिलता है कि नौणी के बस स्टॉप के सामने की कुछ दुकानों के दुकानदार अपने वाहन बस स्टॉप के विपरित अपनी दुकान के सामने खड़ा कर देते हैं जो दुकान बंद होने के बाद ही वहाँ से हटाई जाती है और इन वाहनों से किसी भी तरह की दुर्घटना का हमेशा डर बना रहता है कारण है कि जब राजगढ़ की ओर से आने वाली कोइ भी बस बस स्टॉप पर लगती है तो बस स्टॉप के सामने वाली दुकान के दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के आगे लगाये गए वाहन रोड को और भी तंग कर देते है जिस कारण यहाँ हमेशा हादसे का डर बना रहता है अब सवाल यह खड़ा होता है कि यदि इस अत्यधिक व्यस्त सड़क पर इन बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा
2021-08-27