आधी कीमत में मिल रहा iPhone 11, ऐसे हासिल कर सकते हैं डिस्काउंट

iPhone SE 2020, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 mini या iPhone 13 को एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ रियायती दर पर अपना बनाना चाहते हैं तो आप बेहतरीन लाभ ले सकते हैं।

iPhone 11

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब सभी Apple iPhone लवर्स iPhone 14 सीरीज के मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने iPhone सेल में कई मॉडल पर कीमतों में भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं।

अगर आप iPhone SE 2020, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 mini या iPhone 13 को एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ रियायती दर पर अपना बनाना चाहते हैं तो आप बेहतरीन लाभ ले सकते हैं। यहां फ्लिपकार्ट पर iPhone 12, iPhone 11, iPhone 13 और अन्य पर कीमतों में कटौती की जानकारी दी गई है।

iPhone SE 2020 के 64GB स्टोरेज बेस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 24 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आप इस पर बैंक ऑफर्स ले सकते हैं। आईफोन एसई 2020 पर दिए जा रहे बैंक ऑफर्स में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक बचत और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए iPhone SE 2020 में 4.70 इंच की 750×1334 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए इस आईफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आईफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह Black, White और RED में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप के लिए इस आईफोन में 1821mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आईफोन iOS 13 पर काम करता है।

iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15 प्रतिशत की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है और वह अच्छी कंडीशन में है तो आप उसे अपने नए फोन की कीमत कम करने के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज पर 17 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह ध्यान देने की जरूरत है कि कीमत में कमी उस मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है जिसे आप एक्सचेंज करेंगे। iPhone 11 पर दिए जा रहे बैंक ऑफर्स में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक बचत और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 11 में 6.1 इंच की Liquid Retina IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 828 x 1792 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इस आईफोन में ऑक्टा कोर Apple A13 Bionic (7 nm+) प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस आईफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में अपर्चर के साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज के लिए इस आईफोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप के लिए इस आईफोन में 3110mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 1-50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह आईफोन iOS 13 पर काम करता है। सेंसर की बात की जाए तो इस आईफोन में सेंसर फेस आईडी, कंपास सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है।

कलर ऑप्शन के लिए यह आईफोन Black, Green, Yellow, Purple, Red और White में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस आईफोन की लंबाई 150.9 mm, चौड़ाई 75.7 mm, मोटाई 8.3 mm और वजन 194 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस आईफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस एनएफसी और लाइटिंग यूएसबी 2.0 दी गई है।

Apple iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 18 प्रतिशत की छूट के साथ 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं एक्सचेंज ऑफर के साथ 17 हजार रुपये तक की कीमत में कटौती का लाभ लिया जा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो iPhone 12 की खरीद पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक बचत और Flipkaer Axis Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए iPhone 12 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस आईफोन में Apple A14 Bionic (5 nm) प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप के मामले में इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15.4.1 पर काम करता है।

स्टोरेज की बात की जाए तो इस आईफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस आईफोन में 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.00, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। सेंसर के लिए इस आईफोन में फेस अनलॉक, 3डी फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर आता है।

बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस आईफोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 2815 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। डाइमेंशन के लिए इस आईफोन की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.40 mm और वजन 164 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह आईफोन Black, White, Red, Green, Blue और Purple में उपलब्ध है।

iPhone 13 mini के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 7 प्रतिशत की छूट के साथ 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान कर है, जिसका लाभ लेकर आप फोन की कीमत में 19,000 रुपये तक की कमी कर पाएंगे। बैंक ऑफर में iPhone 13 mini की खरीद पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक बचत और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 13 Mini में 5.40 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इस iPhone में Apple A 15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन के लिए यह आईफोन RED, Starlight, Midnight, Blue और Pink में उपलब्ध है।

स्टोरेज के लिए यह आईफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। सेंसर के बात करें तो इस आईफोन में फेस आईडी, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस आईफोन की लंबाई 131.50 mm, चौड़ाई 64.20 mm, मोटाई 7.65 mm और वजन 140 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस आईफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी लाइटनिंग दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2438 mAh की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए आईफोन 13 में IP68 रेटिंग दी गई है।

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर 7 प्रतिशत की छूट प्रदान कर है। छूट के बाद iPhone 13 की कीमत वर्तमान में 73,999 रुपये हो जाती है। वहीं एक्सचेंज पर फोन खरीदने पर आप फोन की कीमत को 19,000 तक कम कर पाएंगे। बैंक ऑफर में iPhone 13 की खरीद पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो iPhone 13 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और दमदार रिफ्रेश रेट है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस आईफोन में Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सेंसर की बात की जाए तो इस आईफोन में 3डी फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह आईफोन Starlight, Midnight, Blue, Pink और Red में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3240 mAh की बैटरी दी गई है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो इस आईफोन की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.65 mm और वजन 173 ग्राम है। सेफ्टी के लिए इस आईफोन में IP68 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस आईफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी लाइटनिंग दी गई है।