iPhone 13 mini को डिस्काउंट के बाद 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ में आप पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
नई दिल्ली। iPhone 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। ऐसे में सभी यूजर्स iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, इस बीच iPhone 13 सीरीज के कई स्मार्टफोन की कीमत तेजी से कम हो गई है। आज हम आपको iPhone 13 और iPhone 13 Mini पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। आप भी इन स्मार्टफोन को आसानी से खरीद सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि iPhone 13 और iPhone 13 Mini पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 13 को डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ में आप पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। वहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन से भुगतान पर 2 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो iPhone 13 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और दमदार रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस आईफोन में Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह आईफोन Starlight, Midnight, Blue, Pink और Red में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3240 mAh की बैटरी दी गई है।
iPhone 13 mini पर Flipkart Offer:
iPhone 13 mini को डिस्काउंट के बाद 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ में आप पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए iPhone 13 Mini में 5.40 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इस iPhone में Apple A 15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है।
स्टोरेज के लिए यह आईफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। सेंसर के बात करें तो इस आईफोन में फेस आईडी, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2438 mAh की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए आईफोन 13 में IP68 रेटिंग दी गई है।