350 साल पुरानी पेंटिंग में नजर आया आईफोन? तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर उड़े लोगों के होश

जैसे-जैसे मानव सभ्यता का विकास हुआ है, वैसे-वैसे इंसान ने नए आविष्कार किए हैं. मोबाइल फोन भी इन्हीं आविष्कारों में से एक है जिसने तरक्की का रुख बदलकर उसे और तेज कर दिया. स्मार्टफोन्स आने के बाद दुनिया में विकास का नया दौर शुरू हुआ. शायद हमारे पूर्वज अगर इस विकास को देख लें तो उनके होश उड़ जाएं मगर होश तो इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के उड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें 350 साल पुरानी एक पेंटिंग (iPhone in 350 year old painting) में आज के समय का स्मार्टफोन नजर आ गया.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार डच पेंटर पीटर डी हूच (Dutch painter Pieter de Hooch) की 350 साल पुरानी पेंटिंग (ancient painting iphone) दिखने में बहुत साधारण घर का दृश्य दिखाती है मगर इंटरनेट पर लोगों को उसमें एक खास चीज नजर आ गई. लोग दावा कर रहे हैं कि पेंटिंग में खड़े एक व्यक्ति के हाथों में एक आईफोन है. ये दावे तब उठना शुरू हुए थे जब एपल सीईओ टिम कुक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहा था कि वो एम्सटर्डैम के एक म्यूजियम में साल 2016 में गए थे. तब उन्होंने एक पुरानी पेंटिंग देखी थी जिसमें उन्हें आईफोन नजर आया था.

350 year old painting iphone 1

पेंटिंग में संदेशवाहक के हाथ में जो चीज है वो लोगों को आईफोन जैसी लग रही है.

पेंटिंग में शख्स के हाथ में दिखी आईफोन जैसी चीज
इस पेंटिंग को कहते हैं- “चिट्ठी के साथ बैठी युवती और एक संदेशवाहक घर के अंदर”. रिपोर्ट के अनुसार ये पेंटिंग साल 1670 की है. इसमें कुर्सी पर बैठी महिला की गोद में एक छोटा कुत्ता है जबकि सामने एक दूसरा कुत्ता खड़ा हुआ है. कुछ दूरी पर एक छोटी बच्ची खड़ी है जबकि महिला के बगल में एक व्यक्ति खड़ा है जिसके हाथ में कुछ है जो आईफोन जैसा ही लग रहा है. इतिहास के जानकारों ने दावा किया कि वो संदेशवाहक है, उसने हाथों में चिट्ठी पकड़ी है, जो वो महिला को दे रहा है.

काफी सालों पहले भी वायरल हुआ था पोस्ट
द अपेंडिक्स नाम के फेसबुक अकाउंट ने साल 2013 में इस फोटो को पोस्ट कर इसी सवाल को उठाया था. अचानक जब इन दिनों ये तस्वीर वायरल होने लगी है तो फिर ये पोस्ट चर्चा में आ गया है. एक ने मजाक में कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हार्ड ड्राइव है. एक ने कहा कि कुत्ते के बालों को साफ करने के लिए फर जैसा लग रहा है. एक ने कहा कि वो आईफोन नहीं, सैमसंग का फोन लग रहा है