IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसी के साथ टूर्नामेंट जीतने का उसका सपना भी टूट गया.
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. राजस्थान ने 158 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर जोस बटलर ने शानदार 106 रन बनाए. टूर्नामेंट में ये उनका चौथा शतक था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
आरसीबी की हार की बड़ी वजह बना ये खिलाड़ी
आरसीबी की हार की सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन दिए. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस उम्मीद के साथ सिराज को पहला ओवर सौंपा था कि वह टीम को शुरुआती सफलता दिलाएंगे.
सिराज राजस्थान को शुरुआती झटका देने में तो असफल रहे साथ ही उन्होंने जमकर रन भी दिए. ओपनर जोस बटलर ने जमकर उनकी क्लास लगाई.
7 करोड़ में रिटेन किए गए थे सिराज
आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी को निराश किया और पूरे सीजन में फ्लॉप रहा. सिराज टूर्नामेंट में 15 मैच खेले और सिर्फ 9 विकेट ही ले पाए. उनका इकोनॉमी रेट भी 10 से ज्यादा का रहा. सिराज का ये प्रदर्शन टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ा सकता है.
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी गई है. पिछले साल जब सीरीज स्थगित की गई थी तब टीम इंडिया 2-1 से आगे थी. चार मैच खेले गए थे और सिराज ने दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.