IPL 2023: बैट है या थॉर का हथौड़ा… गेंदबाजों की अब खैर नहीं, फिर गूंजेगा शोर माही मार रहा है

MS Dhoni: भारत के पूर्व धाकड़ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धोनी सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में सीएसके ने उनके प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह टच में नजर आ रहे थे।

चेन्नई: भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। धोनी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक्शन में दिखेंगे। इसके लिए वे चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से स्टेडियम में माही मार रहा का शोर जल्द सुनने को मिलेगा। धोनी ट्रेनिंग सेशन में शानदार लय में दिख रहे हैं। बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान वह कई दमदार शॉट लगाते हुए देखे गए हैं। ऐसा ही उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ताकतवर बाजुओं से शॉट खेलने के मुद्रा में दिख रहे हैं।

बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी होगा। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह अपनी कप्तानी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के साथ अपने करियर का शानदार अंत करें।

2019 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा है। धोनी आईपीएल में सबसे सफल कप्तान होने के साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 234 मैच खेले हैं जिसमें 135.2 की स्ट्राइक रेट से 4978 बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 24 अर्धशतक भी दर्ज है।

इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच भी खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 4876 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 10773 रन दर्ज है। वहीं टी20 में वह 1617 रन बनाए। इसके अलावा धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान भी हैं जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया है।

31 मार्च से शुरू हो रहा है खेलों का त्योहार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोरोना महामारी के बाद पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन पुरान होम और अवे फॉर्मेट में होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें अपने घरेलू पिचों पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार है।