IPL 2023:6, 6, 6, 6, 6… और रातोंरात रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया का नया ‘पठान’ बन गया

Rinku Singh Five Sixes In Five Ball: आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए चाहिए थे 29 रन और फैंस की सांसे अटकी हुई थीं। मैदान पर उमेश यादव और रिंकू सिंह थे। पहली गेंद पर एक रन बना तो लगा मैच गुजरात जीत जाएगा, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने 5 छक्के उड़ाते हुए इतिहास रच दिया।

ipl 2023 rinku singh is a new pathan of cricket world shahrukh khan praise in a style gt vs kkr
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में लगातार 4 छक्के उड़ाते हुए वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलाई थी। यह नाम क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया। कुछ ऐसे ही रिंकू सिंह ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टाइंटस के खिलाफ जीत दिलाई। एक के बाद एक 5 छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी के सम्मान में दुनिया सिर झुका रहा है तो टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने क्रिकेट की दुनिया का नया पठान बताया है।

6 गेंदों में चाहिए थे 29 रन और रिंकू ने ला दिया तूफान

6-29-

कोलकाता को गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 29 रन। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया तो बाकी की 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने बैक टु बैक छक्के उड़ाते हुए टीम को जीत दिला दी।

किसी को नहीं हो रहा था यकीन

किसी को नहीं हो रहा था यकीन

जब रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद को भी हवाई यात्रा पर भेजा तो हर कोई हैरान था। यहां तक कि टीम की को-ओनर जूही चावला भी शॉक्ड थीं। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि राशिद खान की हैट्रिक के बावजूद रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिला दी।

शाहरुख ने कहा रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया के नए पठान

शाहरुख ने कहा रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया के नए पठान

टीम के मालिक शाहरुखा खान ने जीत के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- झूमे जो रिंकू… मेरे बच्चे रिंकू सिंह और नीतीश राणा और वेंकेटेश अय्यर… बहुत सुंदर…। याद रखें विश्वास करें। बहुत बहुत बधाई हो कोलकाता नाइटराइडर्स। वेंकी सर अपने दिल का ख्याल रखें।

ऐसा रहा मैच का रोमांच

ऐसा रहा मैच का रोमांच

मैच में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन ठोके थे। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने फिल्मी अंदाज में आखिरी गेंद पर 207 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। रिंकू ने 21 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के के दम पर नाबाद 48 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।