IPL 2023: अजिंक्य रहाणे ने स्टेडियम की तीसरे मंजिल पर मारी गेंद, फाफ डुप्लेसिस का चेहरा देखने लायक था

Ajinkya Rahane six: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार खेल दिखाया।

Ajinkya rahane six
बेंगलुरु: टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इस सीजन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। वह मैदान पर आते ही तेजी से रन बटोरने लग जा रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सोमवार रात उन्होंने 20 गेंद पर 37 रन बनाए। शुरुआती 10 गेंदो में वह 18 रन बना चुके थे और तेजी से सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे थे तभी 10वें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस सीजन के शुरुआती 10 गेंदों में उनका स्ट्राइक रेट 196.7 का रहा है, जो कि उनका बेस्ट है। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने अपने शुरुआती 10 गेंदों में 117.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया था, जो अब तक बेस्ट था।
91 मीटर लंबा छक्का
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को महज 16 रन पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने पारी के पांचवें ओवर में ऐसा छक्का मारा जो चिन्नास्वामी स्टेडियम की तीसरी मंजिल पर टकराकर वापस लौट आई। विरोधी कप्तान फाफ डुप्लेसिस का चेहरा देखने लायक था। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रनों का पहाड़ खड़ा कर जीती CSK
रहाणे के जाने के बाद ओपनर डेवोन कॉनवे को शिवम दुबे का साथ मिला। शिवम ने कुछ गगनचुंबी छक्कों के साथ रनों की लय टूटने नहीं दी और देखते-देखते 26 गेंद पर कॉनवे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। इन दोनों बल्लेबाजों की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते चेन्नई ने मिडल ओवर्स (7 से 15) में 112 रन ठोक दिए। आईपीएल में चेन्नई द्वारा मिडल ओवर्स में बनाए गए ये दूसरे सर्वाधिक रन रहे। वह एक रन से अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। मिडिल ओवर्स की इस कुटाई से ही चेन्नई ने छह विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीब निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई।