Venkatesh Iyer Statement On Impact Player Rule: वेंकटेश अय्यर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरकर शतक जड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह इस नियम से खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यदि टीम के पास छठे गेंदबाज के रूप में विशेषज्ञ गेंदबाज है तो वह अपने ऑलराउंडर को नहीं आजमाना चाहते हैं। यह इंपैक्ट प्लेयर का प्रभाव है। इसने ऑलराउंडर की उपयोगिता कम कर दी है।’ वेंकटेश हालांकि समझते हैं कि नियम अपनी जगह पर रहेगा और टीम प्रबंधन इंपैक्ट प्लेयर को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बनाते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि हर टीम पहले बैटिंग और बॉलिंग के हिसाब से प्लेइंग-11 चुनती है और फिर बाद में टीम की जरूरत के हिसाब से इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करते हुए एक खिलाड़ी को बदल देती है। अगर जरूरत बैट्समैन की है तो बैट्समैन को चुनती है, अगर बॉलर की जरूरत है तो बॉलर को चुनती है। ऐसे में खेल का रोमांच तो बढ़ गया है, लेकिन ऑलराउंडरों के लिए एक अलग तरह की मुसीबत खड़ी हो गई है।